Share This Story !
The bookie had to be protected from the police, see what happened to a dozen people
जसपुर। 20 जुलाई 2022 सट्टे की खाई वाडी करने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब सटोरियों को पकड़ने की कोशिश की तो सटोरियों को बचाने के लिए लोगों ने पुलिस के साथ ही अभद्रता कर डाली पुलिस ने एक नाम दर्ज तथा दर्जनभर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
जसपुर क्षेत्र में सट्टे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस के द्वारा समय समय पर लगातार सट्टा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाती रही है। इसी क्रम में देर रात सट्टे की सूचना पर जसपुर की बाजार चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुँची। जहां सट्टा कारोबारियों ने पुलिस के साथ अभद्रता की गई। पुलिस टीम के साथ अभद्रता की सूचना उच्चाधिकारियों दी गई। जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल के मौके पर पहुँचा। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसमे दर्जन भर लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के साथ अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो वही पूरे मामले में कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि रात बाजार चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी को मोहल्ला चौहानन में मस्जिद के पास जाकिर उर्फ लंगड़ा नामक व्यक्ति के द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना मिली थी। सट्टे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी, जहां सट्टा कारोबारी जाकिर और उसकी पत्नी एवं अन्य लोगो के द्वारा पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई। वही जसपुर कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि दरोगा कौशल भाकुनी की तहरीर पर स्टोरिये का साथ देने वाले दर्जनों युवको के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675