Share This Story !

Vigilance of Jumbo Mobile Police team saved the life of an injured person

काशीपुर। 29 जुलाई 2022 सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाने को लेकर एक बार फिर सीपीयू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस का इंतजार किए बिना ही अपनी निजी गाड़ी से लाकर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने घायल के परिजनों को सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना परिजनों को दे दी है। बता दें कि छिंदर सिंह पुत्र दयाल सिंह ग्राम थारी पो0 हल्दुवा रामनगर जिला नैनीताल अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर दोपहर करीब 1:00 बजे वापस लौट रहा था कि रास्ते में ग्राम प्रतापपुर के पास अचानक उसकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया। जिससे उसकी मोटरसाइकिलकुत्ते से टकरा गई और वह अनियंत्रित होकर रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना पर जम्बो मोबाइल में नियुक्त एसआई सुरेश सिंह मय हमराही कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह,मनीष भदूला, केला मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।

तभी एक वाहन चालक द्वारा सूचना दी गई कि प्रतापपुर के पास एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर जम्मू मोबाइल तत्काल प्रतापपुर पहुंची तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस का इंतजार किए बिना ही जंबो मोबाइल में डालकर तत्काल उपचार हेतु रामनगर रोड स्थित स्टेडियम के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जंबो मोबाइल टीम के इस कार्य की क्षेत्र में वाहवाही हो रही है। जम्मू टीम की सतर्कता के कारण एक व्यक्ति की जान बच गई। जंबो मोबाई पुलिस टीम अगर समय पर पहुंच कर घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाती तो घायल के साथ अनहोनी होने का खतरा बरकरार रहता।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *