Share This Story !
When a wave of happiness came on the faces of the poor daughters after seeing the diploma, see what happened
काशीपुर । 2 अगस्त 2022 वैष्णव जन तो उनको कहिए जो पीर पराई जाणिए। समाज एवं राष्ट्र हित में इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है डी -बाली ग्रुप की निदेशक श्रीमती उर्वशी दत्त बाली एवं मोनालिसा ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती सुषमा चिकारा ने राष्ट्र एवं समाज के प्रति समर्पित सोच रखते हुए इन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक रूप देकर असहाय एवं गरीब परिवारों की करीब दो दर्जन बेटियों को 1 वर्ष का निशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स करा कर उन्हें डिप्लोमा वितरित किया ।अब गरीब परिवारों की इन बेटियों के सूने जीवन में भी सुनहरे जीवन की आकांक्षाओं ने जन्म लिया है और यह बेटियां भी जीवन के विकास पथ पर आगे बढ़ेंगी।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 8 जून 2021 को मोनालिसा ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती सुषमा चिकारा ने गरीब परिवारों की बेटियां भी व्यवसायिक रूप से शिक्षित हो और आगे बढ़े यह सपना लेकर गरीब लड़कियों के लिए 1 वर्ष का ब्यूटीशियन कोर्स शुरू किया था जो पूरी तरह निशुल्क था। यह निशुल्क कोर्स इस वर्ष 20 जुलाई तक चला जिसमें 22 लड़कियों को निशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण देकर डिप्लोमा वितरित किया गया। इस अवधि में कुछ लड़कियां ऐसी भी रही जो पूरी तरह तो नहीं मगर कुछ न कुछ फीस दे पाने की स्थिति में थी लिहाजा जिसने जो दिया उसी से काम चलाया गया और उनको भी इन गरीब बेटियों के साथ प्रशिक्षण देकर सफल जीवन के प्रति आगे बढ़ाया गया। श्रीमती उर्वशी दत्त बाली और श्रीमती सुषमा चिकारा ने आज जब इन सभी बेटियों को उनके प्रशिक्षण का डिप्लोमा वितरित किया तो इनके चेहरे पर खुशी के भाव अलग ही नजर आ रहे थे, और इनमें जीवन के प्रति नयी उमंग और उत्साह दिखाई दे रहा था। मोनालिसा ब्यूटी पार्लर की शिक्षक श्रीमती सुषमा चिकारा ने बताया कि गरीब परिवारों की लड़कियों को प्रशिक्षण देने का काम आगे भी जारी रहेगा और अगला बैच 2 अक्टूबर से शुरू होगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675