Share This Story !
Angry youth Congress people submitted a memorandum to the Deputy District Magistrate over the temple being demolished
काशीपुर। 5 अगस्त 2022 गुजरात के नवसारी में सर्वोदय सोसाइटी में स्थित राधा कृष्ण मंदिर को ध्वस्त कराए जाने से नाराज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व गुजरात के नवसारी में सर्वोदय सोसायटी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर को ध्वस्त किया गया था राधा कृष्ण मंदिर को ध्वस्त किए जाने पर देश भर के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। तो वही युवा कांग्रेस संगठन ने भी मंदिर ध्वस्त के जाने की कड़ी भर्त्सना की है।
युवा कांग्रेस कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता उप जिला अधिकारी कार्यालय के निकट स्थित हुए जहां पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मंदिर को ध्वस्त किए जाने मैं शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष प्रभात सहानी ने ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से मंदिर ध्वस्त किए जाने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व का चेहरा कहलाए जाने वाली भाजपा का असली चेहरा सामने आना चाहिए उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मंदिर किन लोगों के द्वारा ध्वस्त कराया गया उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और भाजपा का असली चेहरा भी देश की जनता के सामने आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मंदिर को ध्वस्त किया गया है। उसकी वह कड़ी निंदा करते हैं और पूरी कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि जिन व्यक्तियों के द्वारा मंदिर ध्वस्त कराया गया है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो और देश की जनता को भाजपा का असली चेहरा दिखाई दे। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में राहुल कंबोज, त्रिलोक सिंह अधिकारी, महेंद्र चौधरी, सुशील कुमार मेहरोत्रा, युवराज नरेंद्र चंद्र बाबा, इंदर सिंह, श्रीमती इंदू मान, के अलावा तमाम कांग्रेसी जन मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675