Share This Story !
Residents forced to live in panic of Guldar, Forest Department slept in Kumbhakaran’s sleep
काशीपुर।10 अगस्त 2022 गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर क्षेत्रवासियों कि मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है और वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। वन विभाग की लापरवाही के चलते हाथ आया गुलदार एक बार फिर पिंजरे से फुर्र हो गया। और वन विभागीय अधिकारी हाथ मलते रह गए। बता दें कि लंबे समय से मानपुर रोड स्थित कचनार गाजी के कौशांबी कॉलोनी क्षेत्र में गुलदार देखने को मिल रहा है। बार-बार वन विभाग को सूचना मिलने के बाद भी 1 विभागीय अधिकारी आज तक गुलदार को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। गौरतलब है कि वन विभागीय अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया था जिसमें गुलदार बंद तो हो गया परंतु बंद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते हाथ आया गुलदार पिंजरे से निकलकर फुर्र हो गया। और वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हाथ मलते रह गए। गुलदार के पिंजरे से निकलकर भागने से क्षेत्रवासियों को अब और भी खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने अब गुलदार को पकड़ने के लिए 4 से 5 रखे गए हैं।
स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार की वजह से छोटे बच्चों और महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। गुलदार की दहशत का आलम यह है कि छोटे बच्चों को सुबह को स्कूल से आते वक्त कॉलोनी वासी एकत्र हो जाते हैं तब कहीं जाकर बच्चे स्कूल जा पाते हैं। ऐसे मे वन विभाग विभाग की टीम लोहे के गले वह पिंजरा लगा रही है जिसकी वजह से पिंजरे में फंसे लेपर्ड ने जोर लगाकर पिंजरा तोड़ दिया और पिंजरे से फरार हो गया। वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है लना दूभर हो गया है ऐसे मे वन विभाग विभाग की टीम लोहे के गले वह पिंजरा लगा रही है जिसकी वजह से पिंजरे में फंसे लेपर्ड ने जोर लगाकर पिंजरा तोड़ दिया और पिंजरे से फरार हो गया स्थानीय ने कहा कि वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। वही काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार के मुताबिक गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद चार से पांच पिंजरे लगाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि पिंजरे में लगाए गए भोजन की तलाश में गुलदार आ गया था लेकिन वह पिंजरा तोड़ कर फरार हो गया उन्होंने कहा कि जल्द ही गुलदार कब्जे में आ जाएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675