Share This Story !

Seven houses were washed away due to cloudburst, NDRF saved the lives of more than 40 people.

देहरादून 20 अगस्त 2022 देर रात देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव में लगी हुई है। बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश से देहरादून ज़िले के रायपुर में प्रखंड में लगातार मूसलाधार बारिश और बादल फटने से मालदेवता क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। आधा दर्जन से ज्यादा घर मलबे में दब गए और कई संपर्क मार्ग भारी बारिश के चलते टूट गए। एस डी आर एफ के अधिकारी ने बताया कि सरखेत गांव में स्थानीय लोगों ने सुबह 2.45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी. जिसके बाद SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है और कुछ लोगों ने पास के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है।

एस डी आर एफ की टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया है।किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जिन्हें रेस्क्यू करने हेतु टीम जा रही है इधर बादल फटने की सूचना मिलते ही सुबह सुबह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गांव में पहुंचे और हालात का जायजा लिया। देहरादून ज़िले के रायपुर प्रखंड के मालदेवता इलाके में भारी बारिश के बाद बादल फट गया। बादल फटने से मालदेवता क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। एस डी आर एफ और जिला प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान के अनुसार भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून के साथ ही चमोली,बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई थी। देहरादून में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने आज शनिवार को विकराल रूप धारण कर लिया। माता वैष्णो देवी गुफा, योग मंदिर ,टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है और पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *