Share This Story !
Farmer’s son became Deputy Advocate General of Punjab Haryana High Court, congratulations
काशीपुर। 20 अगस्त 2022 एडवोकेट जनरल नियुक्त होने पर लगा बधाइयों का तांता क्षेत्र भर से लोग बधाइयां देते हुए थक नहीं रहे हैं बता दें कि एडवोकेट विनोद घई पंजाब के नए एडवोकेट जनरल हैं। तो वही काशीपुर टी डी सी के डायरेक्टर समर पाल सिंह ग्रेवाल के पुत्र परनीत सिंह ग्रेवाल को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया हैं। जो कि बड़े ही गौरव में बात है परनीत सिंह ग्रेवाल के पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त होने से काशीपुर क्षेत्र का नाम रोशन हो गया है।
Deputy advocate general Preet Grewal
ऐसे मौके बहुत ही भाग्यवान लोगों को मिलते हैं। यह पहला मौका नहीं है इससे पूर्व भी परनीत सिंह ग्रेवाल दो बार डिप्टी एडवोकेट जनरल रह चुके हैं। जिस मुकाम पर आज परनीत सिंह ग्रेवाल पहुंचे हैं। ऐसे मौका किसी को कड़ी मेहनत करने के बाद भी नहीं मिलता। आज एक किसान का पुत्र इस मुकाम पर पहुंच गया है। श्री ग्रेवाल के डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त होते ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है। आपको बता दें कि परनीत सिंह ग्रेवाल उधम सिंह नगर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के भूतपूर्व वॉइस चेयरमैन रवनीत सिंह ग्रेवाल के छोटे भाई हैं।
deputy advocate general Praneet Grewal with Advocate general vinod Ghai
महाधिवक्ता (ऐडवोकेट जनरल) किसी देश या प्रान्त का उच्च विधि अधिकारी होता है। जो प्राय: विधिक मामलों में न्यायालय या सरकारों को सलाह देने का काम करता है। उदाहरण के लिये भारत में सभी राज्यों में महाधिवक्ता होते हैं। राज्य में जो स्थिति महाधिवक्ता की है वही स्थिति केन्द्र में महान्यायवादी (एटॉर्नी जनरल) की होती है। परनीत सिंह ग्रेवाल के डिप्टी जर्नल एडवोकेट बनाए जाने पर गणमान्य लोगों ने हर्ष जताया है। हर्ष व्यक्त करने वालों में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रे, लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पावर लिफ्टर राजीव चौधरी, डॉ रवि सहोता, देवेंद्र आहूजा, राजीव घई , राजीव अग्रवाल, एडवोकेट उमेश जोशी एडवोकेट रक्षित जोशी,आदि समेत तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675