Share This Story !

काशीपुर। 24 अगस्त 2022 अब किसानों को समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा उसके लिए सरकार के द्वारा बड़ी कारगर योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने रास्ते खोल दिए हैं। उसके लिए किसानों को एक संगठन तैयार करना पड़ेगा संगठन के माध्यम किसान कोई भी कार्य आसानी से कर सकता है। सरकार से योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को एक समिति बनानी पड़ेगी और समिति में कम से कम 300 सदस्य होंगे और अधिक से अधिक कितने भी हो सकते हैं। किसानों की समस्याओं और कृषक उत्पादक में आसानी हो उसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा हर ब्लॉक स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा। तो वही सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक आसानी से पहुंच सके उसके लिए काशीपुर क्षेत्र में प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ विकासखंड काशीपुर जिला उधम सिंह का पंजीकरण हो चुका है संगठन में किसानों को जोड़ने का कार्य प्रगति की तरफ चल रहा है। प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के नाम से काशीपुर ब्लॉक के नाम से पंजीकरण हुआ है। प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड अध्यक्ष बलकार सिंह ने बताया कि

प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन ( FPO ) विकास खंड काशीपुर जिला उधम सिंह नगर के गठन हेतू कृषको के लिए कृषक उत्पादक संगठन के लिए अगले पांच साल में 5000 हजार करोड़ रूपये केंद्र सरकार खर्च करने वाली हैं । इसके लिए किसानो को एक ऍफ़ पी ओ का गठन करना होगा। सरकार ने सम्पूर्ण भारत वर्ष में दस हजार ऍफ़ पी ओ बनाने की मंजूरी दे दी है। यह किसानो का एक समूह होगा जो कृषि से जुड़ी व्यवसायिक गतिविधिया चलाएगा। ऍफ़ पी ओ लघु व सीमान्त किसानों का समूह होगा। उससे जुड़े किसानो को न सिर्फ अपनी उपज का बजार भाव मिलेगा बल्कि खाद,बीज,दवाइया और कृषि उपकरण खरीदना आसान होगा और बिचोलियों से मुक्ति मिलेगी। अगर अकेला किसान अपनी पैदावार बेचने जाता है तो उसका मुनाफा बिचोलियों को मिलता है। ऍफ़ पी ओ सिस्टम में किसान को उसके उत्पाद के अच्छे भाव मिलेगे और इससे किसानो की सामूहिक शक्ति बढ़ेगी। कृषक उत्पादक संगठन में सहभागिता करने के लिए आवश्यक जानकारी जो निम्न प्रकार हैं (1) कृषक विकास खंड काशीपुर का निवासी हो। (2)कृषक भूमिधर हो कृषक को एक सदस्यता फार्म भरना होगा जिसमे चाही गई जानकारी को अरना होगा ।( 3) कृषक जानकारी के बाद अपनी स्वम की मर्जी से FPO का सदस्य बनना चाहता हो । (4) कृषक FPO का एक सहयोगी सदस्य होगा। (5) FPO में कम से कम 300 सदस्य और अधिक की कोई सीमा नहीं है(6) FPO के खाते में कृषक को शेयर मनी ( अंशदान ) जमा करनी होगी जो कि प्रति शेयर 100 का होगा और कृषक अधिकतम 20 शेयर ले सकता है और इसमें प्रवेश शुल्क जमा होगा । यह अंशदान रिफंडेबल हैं , यदि कोई किसान ऍफ पी ओ से अपनी सदस्ता समाप्त करना चाहता है तो जमा अंशदान की धनराशि तुरंत ही उसके खाते में भेज दी जाएगी ।(7) FPO को सभी सदस्य ( कृषक ) और गठित समिति ही चलाएंगे ।(8) FPO को संचालित करने के लिए जो भी नियम बनाये गए है उसी जियमावली के अनुसार ही FPO कार्य करेगा। (9)FPO के द्वारा वर्तमान में बारानंती उत्पाद विक्रय होने | खरीद दार लाने की जिम्मेदारी सहयोगी संस्था के वी के काशीपुर की होगी (10) FPO को चलाने के लिए सरकार के रूप में सहयोगी संस्था के वि के काशीपुर होगा। (11) FPO में सभी सदस्यों में से 11 संचालक रहेंगे एक सचिव और एक अध्यक्ष होगा। (12) FPO को चलाने के लिए एक लेखाकार,एक फील्ड वर्कर और एक सी इ ओ की नियुक्ति भी होगी । (13) FPO में जिस सदस्य की जितनी शेयर मनी होगी उसको लाभांश उसी के हिसाब से प्राप्त होगा।

(14) FPO का सयुक्त खाता खोला गया है जितनी राशि सदस्यों के द्वारा खाते में जमा होगी उतनी राशि सरकार द्वारा FPO को दी जायगी। वर्तमान में एक हजार आठ रूपये ही प्रति सदस्य को जमा करने होंगे और रसीद प्राप्त करनी होगी बिना रसीद के पैसा जमा ना करे।(15) FPO की मीटिंग में जो प्रस्ताव पारित होंगे उसी पर कार्य किया जायेगा यदि सदस्य चाहे खेती के लिए जो महंगी मशीने हैं।उनको बैंक या वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेकर खरीदा जायेगा।उस मशीन को कोई सदस्य या अन्य कोई भी कृषक निर्धारित किराया शुल्क जमा कर उसका उपयोग कर सकता है । (16)FPO के सभी सदस्य सहमति से यदि वेयर हाउस , मिनी शुगर मिल , शीत ग्रह , गुड उद्योग या स्प्रे हेतु ड्रोन आदि अन्य कुछ भी चाहते हैं तो सरकार के सहयोग से सब्सिडी पर ऋण लेकर बनाया जा सकता है । (17) FPO अभी बासमती धान पर कार्य करेगा आगामी वर्ष में FPO में मटर , मक्का , गुड , मेंथा , गन्ना , मशरूम , सब्जिया आदि का कार्य भी सदस्यों की सहमती से होंगे । (18) FPO में सरकार द्वारा कृषको को खेती की देख रेख के लिए 3-4 विज्ञानिक दिए गए हैं । (19) FPO के सदस्यों के लिए समय समय पर कृषि ट्रेनिंग और भ्रमण आदि के भी कार्यक्रम के वि के काशीपुर के माध्यम से होंगे। (20) FPO यदि अपनी राइस मिल बासमती प्लांट लगाना चाहता है तो FPO का कोई भी सदस्य अपनी भूमि पर प्लांट लगा सकता है । परन्तु वह प्लांट FPO के नाम से ही लगेगा । (21) FPO सदस्यों को उच्च गुणवता का बीज भी उपलब्ध कराएगा | (22) FPO सदस्यों के लिए खाद , कृषि रसायन के लिए लाइसेंस प्राप्त कर सस्ती दरो पर खाद , कृषि रसायन सदस्यों को उपलब्ध कराएगा | (23)FPO किसानो को सस्ती दरो पर ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के ब्लॉक अध्यक्ष बलकार सिंह ने क्षेत्रीय किसानों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय किसान प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति से जुड़े और सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी हेतू सम्पर्क करे।प्रभारी कृषि विज्ञानं केंद्र डा ० जितेन्द्र कवात्रा मोबाईल नंबर -7500241509 अध्यक्ष FPO बलकार सिंह मोबाइल नंबर 9837066098,9411164446

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *