Share This Story !

काशीपुर।11 सितंबर 2022 खिलाड़ियों ने खेल प्रतियोगिता में दिखाया दमखम दर्जनों पदक हासिल कर अकादमी का नाम किया रोशन। बता दें कि आईएसकेएफ उत्तराखंड की ओर से तृतीय आईएसकेएफ राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन साईं पब्लिक स्कूल काशीपुर में किया गया। प्रतियोगिता में ऋषि मार्शल आर्ट्स अकादमी रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नौ स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और दो कांस्य पदक अर्जित करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी में द्वितीय स्थान एवं हाईएस्ट स्टूडेंट स्ट्रैंथ में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


जानकारी देते हुए ऋषि मार्शल आर्ट्स अकादमी के निदेशक व  मुख्य प्रशिक्षक सिहान ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के 4 जिलों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। और एकेडमी के खिलाड़ियों में जपमन सिंह, सृष्टि वशिष्ठ, लवली विश्वकर्मा, लौरी, प्रिया विश्वास, रिमी साहा, गुलशन कुमार, जय लोहानी, मिंकू ठाकुर ने स्वर्ण पदक, शिवानी, गर्वित पाठक, ऋषि गांगुली ने रजत पदक और वंश विष्ट, अक्षित सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन एवं आईएसकेएफ उत्तराखंड के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, आईएसकेएफ उत्तराखंड के महासचिव यतेंद्र कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट आनंद कुमार द्वारा संयुक्त रुप से पदक पहनाकर एवं विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड राज्य के लिए दो बार राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी क्षितिज सिंह द्वारा काता (कोस्कून दाई) का प्रदर्शन भी दिखाया गया।  प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेल-कूद बहुत महत्वपूर्ण होता है। खेल हमें समय का महत्व, धैर्य रखना और अनुशासन में रहना सिखाते है। खेल हमारे अंदर आत्मविश्वास भरते है।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर डॉ. नागेंद्र शर्मा, डीएसओ अख्तर अली, भारत भूषण चुघ, सेंसई जॉनी हीरम, शोभा तिग्गा, सिहान किशोर सिंह, मिंटू सैनी, वसीम खान, मुकेश सैनी, विक्रम सिंह, बलविंदर सिंह, चेतन धीर, शेखर सक्सेना, प्रियांशु गुप्ता, अजय शर्मा, शंकर सिंह बसेरा, राजीव राना, सुखदेव सिंह, सहित अनेकों अभिभावकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *