Share This Story !
काशीपुर। 15 सितंबर 2022 को राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता बीआरसी सभागार विकासखंड काशीपुर में खंड शिक्षा अधिकारी, रणजीत सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती कि चित्रपट पर पुष्पांजलि के साथ ही दीप- प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रतियोगिता में विकासखंड काशीपुर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों ने सोत्साह प्रतिभाग किया।
बताते चलें कि यह प्रतियोगिता विद्यालय,ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आयोजित होने के बाद राज्य स्थापना दिवस (09 नवंबर2022) को चयनित प्रतिभागियों के बीच राज्य स्तर पर आयोजित होनी है, जिसके लिए विकासखंड के अधिकाधिक बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विकासखंड काशीपुर के तमाम विद्यालयों से उपस्थित विद्यार्थियों के बीच विभिन्न स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर तथा द्वितीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज महुआखेड़ागंज ने प्राप्त किया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों की यह टीम अब जिला स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड काशीपुर का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर एस नेगी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों में गोविंद बल्लभ पंत के प्रतिभागी नवनीत बिष्ट, सचिन सिंह रावत, आशीष सिंह, को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राजकीय इंटर कॉलेज महुआ खेड़ा गंज के प्रतिभागी शाहनवाज, मोहम्मद कैफ, तथा शिवम, को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा टीम के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
किसके साथ ही आगामी प्रतियोगिताओं हेतु प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में जय एवं पराजय से पहले किसी भी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों की तरह कठोर परिश्रम व अभ्यास कर सभी को अग्रसर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आत्म मूल्यांकन के साथ ही व्यक्तित्व विकास एवं बौद्धिक व्यायाम हेतु विद्यार्थियों के लिए बेहद आवश्यक हैं।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ ही तमाम अभिभावक भी उपस्थित रहे। क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन में श्री अमित बाठला,श्रीमती शिवानी शर्मा, डॉ जितेंद्र कुमार पंत,श्री मनोज शर्मा,श्री प्रमोद पंत, श्रीमती आभा पाठक, नितिन चौहान, राकेश यादव एवं राजेंद्र कुमार आदि शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675