Share This Story !

लक्सर। 21 सितंबर 2022 कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो व्यक्तियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई करीब 10 मोटरसाइकिलें बरामद कर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के संबंध में चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट लगे आती दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो उन्होंने गाड़ी के कागजात नहीं दिखाए पुलिस ने संदेह होने पर उनसे जब कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई चोरी की 10 मोटरसाइकिले बरामद हुई।

बरामद मोटर साइकिल हरिद्वार, देहरादून व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चोरी करने की बात अभियुक्तों द्वारा स्वीकार की गई है। आरोपियों ने अपना नाम विशाल धीमान निवासी बहादरपुर सैनी पथरी व सन्नी निवासी भौवापुर पथरी बताया। सन्नी ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा बहादराबाद की एक बन्द पडी फैक्ट्री के पीछे बने खण्डरनुमा कमरे के अन्दर सभी मोटर साइकिले उनके द्वारा छुपाई गई हैं पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर 10 मोटरसाइकिले बरामद कर ली है। पुलिस टीम को देखकर उनका तीसरा साथी विशाल पांचाल निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।बरामद 05 मोटर साईकिलों के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद, कोतवाली रानीपुर एवं जनपद देहरादून की डोईवाला कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी यशपाल सिहं बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल, नरेन्द्र तोमर, अमित नौटियाल
कांस्टेबल अजीत, गंगा सिहं, पंकज रावत, प्रभाकर थपलियाल, मनोज मलिक पुलिस टीम में शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *