Share This Story !
काशीपुर। 21 सितंबर 2022 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स का आयोजन किया गया। दरगाह पर लगे उर्स में बाहर से आए कब्बालो ने हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर सुनाई कव्वालियों से समा बांध दिया।
देर रात तक कव्वालियों का प्रोग्राम सुनते रहे। बता दें कि उर्स इस्लाम नगर बसई में स्थित हजरत शेर अली बाबा की दरगाह पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान दूरदराज से भाई लोगों ने कव्वालियों का प्रोग्राम को सुना और दरगाह हजरत शेर अली बाबा पर चादर पोशी के तथा नियाज नजर कर दुआएं मांगी गई।
इस दौरान बदायूं से आए कव्वाल आरिफ तथा कव्वाल ताहिर चिश्ती ने नई नई कव्वालियां सुना कर लोगों का मन मोह लिया। देर रात तक कव्वालियों का प्रोग्राम चलता रहा लोग मस्ती में झूम कर कव्वालियों का प्रोग्राम सुनते रहे। दरगाह कमेटी की तरफ से भी पुरुष में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। बाहर से आए मेहमानों के लिए भी दरगाह पर रुकने की अच्छी व्यवस्था की गई। इस मौके पर कव्वालियां सुनने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर चौधरी, ग्राम प्रधान नईम अहमद, वार्ड सदस्य मासूम चौधरी, ठेकेदार मेहंदी हसन, मास्टर मुजाहिद हुसैन, हाफिज मोहम्मद फारूक, अली रजा हैदर अली चौधरी, वसीम अकरम, शमशाद चौधरी, रिफाकत चौधरी, के अलावा तमाम ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675