Share This Story !
काशीपुर।22 सितंबर 2022 पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर एक व्यक्ति को 998 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। घटना के खुलासे में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा तथा अधीक्षक काशीपुर चंद्र मोहन सिंह ने करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति मानपुर रोड पर स्थित बिजली हेडिल के पास है और चरस बेचने आया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उप निरीक्षक कपिल कांबोज ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने 998 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम अक्का पाण्डे भोजपुर मुढापाण्डे जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी का क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/२० एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक कपिल कम्बोज, कांस्टेबल हेमचन्द्र, सुरेन्द्र सिंह,मनोहर लाल आदि शामिल रहे। अवैध चरस पकड़ने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5000 रूपये नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675