Share This Story !

काशीपुर। 24 सितंबर 2022 पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज की 51वी वर्षगांठ को स्वर्ण जयंती के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने आए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा काशीपुर नगर निगम मेयर उषा चौधरी, पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया, एवम पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के साथ संयुक्त रूप से पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की तस्वीर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि यशपाल आर्य, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह,चीमा एवं मेयर उषा चौधरी के द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों को भी विद्यालय समिति की तरफ से समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बच्चों ने अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए कुछ बच्चों ने गढ़वाली नृत्य तो कुछ ने राजस्थानी नृत्य तो कुछ बच्चों ने कुमाऊनी नृत्य कर कार्यक्रम में बैठे अतिथियों का मन मोह लिया।

इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अपने पूर्व के समय पूर्व सांसद स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के साथ बिताए अपने पलों को याद करके भावुक हो गए इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार से पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज मैं शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों ने नाम रोशन किया है वह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि वह बच्चों से आगे भी उम्मीद करते हैं कि वह पढ़ाई पर ध्यान देते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे।

और अपने परिवार का तथा कॉलेज और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एक बहुत ही छोटे स्तर से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है मैंने जो चाहा वह मुझे मिला है। उन्होंने स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए भावुक हो उठे।

इस मौके पर दीपिका गुड़िया आत्रे ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रियंका शर्मा , अशोक शर्मा , डॉ नीरज आत्रेय, विमल गुड़िया , कल्पना गुड़िया, विकल्प गुड़िया, केशु शर्मा, यथार्थ आत्रेय, सत्यार्थ आत्रेय, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा , महापौर उषा चौधरी प्रिंसिपल अजय शंकर कौशिक , विजय जिंदल , हरीश कुमार सिंह, अरुण चौहान, सुरेश जंगी, संजय चतुर्वेदि, पूर्व चेयरमैन शमसुद्दीन, सरिता चतुर्वेदी, माजिद अली, अशोक नेहरू, इकबाल अदीब, महेंद्र लोहिया, इंदु मान, अलका पाल , जया अजीत शर्मा,लता शर्मा,पूजा गुप्ता, मालिनी शर्मा, मनीष अग्रवाल्, मेजर मुनीश कांत शर्मा, संजय गुप्ता, मुकेश रावल, संजय रावल पार्षद दीपक कांडपाल , फिरोज हुसैन, आकश गर्ग, दीपक गुप्ता ,अरविन्द शर्मा, मुकेश अग्रवाल, जे पी अग्रवाल , बी के गुप्ता, रवि ढींगरा, राजू छीना, पंकज शील, पंकज पन्त, पवन कपूर , अब्दुल समद सुनील शर्मा, डॉ संजय गुप्ता, सत्य्प्रकश् अग्रवल् , शफीक् अंसारी , मोहम्मद अकरम, इस्त्खार खान, मिया भारती, बब्बर साहब , हरी नारायण शर्मा, कंचन शर्मा ,डॉ कीर्ति पंत, पूर्व कोतवाल जोशी जी , सर्वेश बंसल , दिलीप मेहरोत्रा, संजय कचौरिया, जितेंद्र सरस्वती, मंसूर अली मंसूरी, इन्दर सिंह , अब्दुल सलीम, अक्षत गुप्ता, मिश्रा जी, अनु चौहान , आरसी त्रिपाठी, प्रमोद तोमर के एस कपूर,विनोद मेहरोत्रा, राज मेहरोत्रा , सोडी जी, संजय सेठी सहित तमाम छात्र छात्रा और लोग मौजूद रहे

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *