Share This Story !
काशीपुर। 28 सितंबर 2022 महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। एक महिला 2 दिन से थाना आईटीआई के सामने धरने पर बैठी हुई थी और वह पुलिस से अपने चचेरे ज्येठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा रही थी। थाना आईटीआई पुलिस ने जब महिला की कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाते हुए महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सायरा बानो के पास पहुंच गए और आपने ऊपर बीती सभी दास्तान उन्हें सुना डाली जिसके बाद महिला आयोग के उपाध्यक्ष सायरा बानो ने थाना आईटीआई पहुंचकर महिला की रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस से कहा परंतु पुलिस ने उन्हें महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग की बात कहते हुए उनसे भी मुकदमा लिखने के लिए मना कर दिया जिस पर उन्होंने पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया और पुलिस महानिदेशक के हस्तक्षेप के बाद थाना आईटीआई पुलिस ने महिला की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर दिया है।
बता दें कि ग्राम मेघावाला जसपुर निवासी दिलबर की पुत्री का विवाह 28 जून 2021 को बांस खेड़ा निवासी अलीजान पुत्र दूल्हे निवासी ग्राम बांसखेड़ा कला के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। महिला ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीती 28 अगस्त 2022 को उसका चचेरा ज्यैठ फहीम अहमद पुत्र कय्यूम निवासी बांसखेड़ा कला काशीपुर जबरदस्ती उसके कमरे में अर्धनग्न अवस्था में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। उसने यह भी बताया कि इसकी शिकायत जब उसने अपने पति और ससुरालियों से की तो उन्होंने भी उल्टा उसे ही डांट फटकार दिया और पति ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि यह बात तो किसी से नहीं बताएगी। महिला ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है उसने यह बताया है कि उसके पति अलीजान , जेठ मोहम्मद जान , जेठानी शहनाज , सास आसमीन निवासीगण बासखेड़ा थाना आई . टी .आई काशीपुर जिला उधमसिंह नगर उसके साथ आए दिन दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित करते हैं और मारते पीटते हैं पुलिस ने पुलिस महानिदेशक के आदेश पर धारा 376/ 498a/ 504/ 506/323 तथा दहेज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर मुकदमे की जांच रुद्रपुर पुलिस को सौंपी गई हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675