Share This Story !
धारचूला -: मुंबई से रहस्यमय ढंग से लापता हुए नेपाली युवक को उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है नेपाल से आए युवक के परिजनों ने भी पुलिस का आभार व्यक्त किया है बता दें कि नेपाल के दार्चुला जिले का रहने वाला दिनेश सिंह इसी साल जनवरी में काम करने के लिए मुंबई गया था। जो मुंबई में रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था । मुंबई में काम करने वाली सहारा संस्था और मुंबई रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने युवक को धारचुला पुलिस के सहयोग से शकुसल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। युवक को नेपाल भेजने के लिए दोनों देशों की आपसी सहमति से अंतरराष्ट्रीय पुल को खोला गया जिससे कि युवक अपने घर जा सके।
रोजगार की तलाश में मुंबई गया नेपाली युवक दिनेश सिंह 11 माह पूर्व लापता हो गया था। जिसे सहारा संस्था और मुंबई रेलवे पुलिस ने (शनिवार) धारचुला पहुंचकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। युवक नेपाल के दार्चुला जिले के धुलीगाड़ा का रहने वाला था। मुम्बई में कार्यरत सहारा संस्था ने मुंबई रेलवे पुलिस के सहयोग से युवक को मुंबई से 1700 किलोमीटर दूर धारचुला पहुंचाया। यहां धारचुला पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से युवक के परिजनों को सूचना दी और दोनों देशों की सहमति से अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खुलवाकर युवक को परिजनों को सौंप दिया गया। 11 महीने बाद युवक के मिलने पर परिजनों मैं खुशी की लहर दौड़ गई परिजनों ने मुंबई पुलिस तथा धारचूला पुलिस का भी आभार व्यक्त किया है साथ ही उत्तराखंड की सरकार का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है कोतवाली प्रभारी धारचूला विजेंद्र शाह ने बताया कि नेपाली युवक दिनेश सिंह 1 वर्ष पूर्व नेपाल से मुंबई सहारा संस्थान में कार्य करने गया था जहां पर वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था जिसको पुलिस ने आज उसके परिजनों को सौंप दिया है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675