Share This Story !
Congressmen demonstrated for the death penalty for the murder accused of Ankita
काशीपुर 1 अक्टूबर 2022
प्रदेश के बहुचर्चित अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर कांग्रेस संगठन ने आज प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर अंकिता भंडारी के हत्या आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है। बता दें कि कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अंकिता भंडारी के हत्या आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने के साथ ही अंकिता हत्या के मामले में सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है।
इस दौरान युवराज नरेंद्र चंद्र बाबा, प्रदेश सचिव अलका पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी सफीक अंसारी, प्रदेश सचिव अरुण चौहान आदि ने कहा कि उत्तराखंड में कानून नाम की कोई चीज नहीं रही है अपराधी बेपरवाह होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अंकिता भंडारी के हत्या आरोपियों का संरक्षण किया है। क्योंकि घटना के तुरंत बाद ही सरकार के द्वारा घटना से संबंधित आरोपी के होटल को सरकार के द्वारा जुड़वा दिया गया जिससे अंकिता भंडारी के हत्याकांड के सुबूत भी उसी होटल में थे जिन्हें मिटाने का काम सरकार के द्वारा किया गया है। ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं चरम सीमा पर है और भाजपा सरकार उन पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।
पुतला दहन करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह, हरीश कुमार सिंह,विमल गुड़िया, शशांक सिंह, इंदर सिंह एडवोकेटर, जितेन्द्र सरस्वती, माजिद अली ,इंदूमान, अजीता शर्मा, राजू छीना, मंसूर अली, मंसूर अली मंसूरी, अफसर अली ,अब्दुल सलीम एडवोकेट, फिरोज हुसैन, प्रभात साहनी, दिलशाद हुसैन, जफर मुन्ना, मतलूब हुसैन, मोहम्मद हनीफ, गुड्डू,रवि ढींगरा, संजय सेठी, मोहम्मद आरिफ सैफी पार्षद, आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675