Share This Story !
काशीपुर : अंकिता हत्याकांड में अपराधियों को बचाने का काम कर रही उत्तराखंड की भाजपा सरकार यह बात प्रेस को जारी अपने बयानों में कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहीं। उन्होंने अंकिता के हत्या आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए कहा कि बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए जिससे कि अंकिता के परिजनों को न्याय मिल सके । बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि पूरा सिस्टम अंकिता के हत्यारोपी पुलकित आर्य और उसके साथियों को बचाने की कोशिश में जुटा है । सबूतों को एक सुनियोजित योजना के तहत नष्ट किया जा रहा है।
पीसीसी सचिव अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत दिनों आरएसएस के नेता विपिन कार्डवाल ने जिस तरह से बहन अंकिता भंडारी के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की,वह शर्म का विषय है, उन्होंने एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया । कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच का होना जरूरी है, अन्यथा सरकार के अधीन काम करने वाले अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए उत्तराखंड सरकार को सिफारिश करनी चाहिए अन्यथा कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की बेटी पढ़ाओ_ बेटी बचाओ जैसी योजनाओं की पोल खोलते रहेंगे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675