Share This Story !
उधम सिंह नगर। 6 अक्टूबर 2022 कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग की ओर से द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज, रूद्रपुर में दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो–खो पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति पूर्व प्राचार्य डी.डी. जोशी, क्रीडाधिकारी कु.वि.वि. डॉ नागेंद्र शर्मा एवं द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज के एचओडी शमशेर सिंह, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी विजोय मैथ्यू द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डी.डी. जोशी ने सभी खिलाड़ियों को धैर्य और उत्साह के साथ खेल नियमों का पालन करते हुए खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं का लक्ष्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहन होता है। खेल प्रतियोगिता सिर्फ विजय या पराजय तक सीमित नहीं होनी चाहिए। खेलना ही प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। परिणाम के बाद युवा अपनी हार-जीत का विश्लेषण कर स्वयं को निखार सकते हैं।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया। कि प्रतियोगिता में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, रा. महाविद्यालय खटीमा, डीएसबी केंपस नैनीताल, राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़, एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर, राजकीय महाविद्यालय सितारगंज, पीएनजी पीजी कॉलेज रामनगर सहित सात टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुकाबला डीएसबी केंपस नैनीताल और रा. महाविद्यालय खटीमा के मध्य खेला गया जिसमें नैनीताल ने खटीमा को 9– 2 के स्कोर से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर को 4 – 3 के स्कोर से हराया, तीसरे मुकाबले में पीएनजी पीजी कॉलेज रामनगर ने राजकीय महाविद्यालय सितारगंज को रोमांचित ढंग से खेलते हुए 16–8 से पराजित किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच में डीएसबी केंपस नैनीताल ने राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ को 15–14 के सेक्स से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। एवं दूसरे सेमीफाइनल मैच में पीएनजी पीजी कॉलेज रामनगर ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को 15– 12 के स्कोर से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। ओर आगे डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल सुबह 9 बजे से रामनगर और नैनीताल के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में राजेंद्र सिंह नेगी, राजीव कुमार व ऑफिशियल लोकेश पांडे, गौरव जोशी, राजेंद्र कुमार, योगेश पांडे, इमरान सिद्धकी, ऋषि पाल भारती शामिल रहे।
इस मौके पर टीम मैनेजर लाल सिंह बिष्ट (नैनीताल), डॉ. मनोज जोशी, डॉ. हेमचंद्र पांडे (हल्दूचौड़), रंजीत मटियाली (रामनगर), डॉ. अंशलेश कुमार व लोकेश पांडे ( रूद्रपुर), श्याम सिंह मेवाड़ी (हल्द्वानी), ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी बिजॉय मैथ्यू, डॉ. शमशेर सिंह एवं संस्थान के समस्त फैकल्टी मेंबर्स व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675