Share This Story !
उधम सिंह नगर। 7 अक्टूबर 2022 कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग की ओर से द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज, रूद्रपुर में चल रही दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो–खो पुरुष प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अथिति एमेनिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष अरोरा ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने दोनो टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज के एचओडी शमशेर सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवम् मानसिक दोनो ही विकास का श्रोत है।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया। कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुबह 9 बजे से रामनगर और नैनीताल के बीच खेला जाना था। किंतु अत्यधिक बारिश होने के कारण मैच नहीं हो पाया जिसके लिए निर्णायक मंडल द्वारा दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में राजेंद्र सिंह नेगी, राजीव कुमार व ऑफिशियल लोकेश पांडे, गौरव जोशी, राजेंद्र कुमार, योगेश पांडे, इमरान सिद्धकी, ऋषि पाल भारती शामिल रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष अरोड़ा एवं डॉ नागेंद्र शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर डॉ नागेंद्र शर्मा ने द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज परिवार का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी आपके द्वारा क्रीड़ा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को सहयोग मिलता रहेगा। इस मौके पर आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी विजोय मैथ्यू टीम मैनेजर लाल सिंह बिष्ट (नैनीताल), रंजीत मटियाली (रामनगर), डॉ. अंशलेश कुमार व लोकेश पांडे ( रूद्रपुर), डॉ. शमशेर सिंह एवं संस्थान के समस्त फैकल्टी मेंबर्स व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675