Share This Story !

काशीपुर। 9 अक्टूबर 2022 जुलूसए मोहम्मदी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भारी वर्षा के बीच भी जुलूसए मोहम्मदी में उमड़ा जनसैलाब यह साफ संदेश दे रहा था कि वह अपने आका मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम से कितनी अकीदत और मोहब्बत रखते हैं। यह लोगों की उनके प्रति मोहब्बत का एक संदेश ही समझा जाएगा जो इतनी भारी बारिश के बीच भी लोग जुलूस ए मोहम्मदी में लगे रहे और मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की पैदाइश में नगर में जुलूस निकालकर मोहब्बत का नया पैगाम दिया है। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर में जुलूस ए मोहम्मदी बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाला गया जुलूसए मोहम्मदी सुबह 8:00 बजे से मोहल्ला अलीखा से प्रारंभ हुआ और जुलूस को अमलीजामा मोहल्ला महेशपुरा मैं पहनाकर नगर के मेन रोड से

स्टेशन रोड, मेन चौराहा, मेन बाजार, किला बाजार एवं जुलूस का दूसरा हिस्सा मौ० विजय नगर नई बस्ती, कटोराताल, चीमा चौराहा, रामनगर रोड से होते हुए मेन चौराहे पर जुलूस में शामिल हो कर कर्बला मैदान, मौ० अल्ली खां पर समापन हुआ। जुलूसए मोहम्मदी के इंतजा मियां कमेटी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डा० अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली खान, की सदारत में निकाला गया।जुलूसए मोहम्मदी का स्वागत करने वालों में नरेंद्र चंद्र बाबा, अरुण चौहान, अर्पित मेहरोत्रा, जितेंद्र सरस्वती, मंसूर अली, शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट ,इलियास माहिगीर, सलमान सलमानी, दीपक वर्मा, मनसूर अली मंसूरी, अलका पाल, आदि तमाम गणमान्य नागरिकों द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया गया। जुलूस में मुख्य रूप से सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डा० अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली खान, कारी अताउररहमान साहब, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, शमशुद्दीन (पूर्व चेयरमेन), अब्दुल सलीम एडवोकेट, डा० नूरी, अब्दुल अजीज कुर्रेशी, शफीक अंसारी, अशरफ सिद्दीकी, वसीम अकरम, अब्दुल सामिर, शाहबाज मोनू, शहजाद राय, मोनिस आशी, नदीम मंसूरी, फैसल, हाजी अबरार, शाहनवाज़ आलम खान एडवोकेट, रिजवान खान, अज्जू खान, आकिल खान, मेहबूब हसन, फुरकान अहमद, समर खान, अल्टू शर्मा, के अलावा हजारों की तादाद में लोगों ने भाग लिया।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *