Share This Story !
काशीपुर। 14 अक्टूबर 2022 दो दिन पूर्व हुई ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर की उत्तर प्रदेश पुलिस की गोली लगने से हुई मृत्यु के मामले में ऑल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड ने भी गहरा रोष व्यक्त किया है। गुरप्रीत कौर की हत्या के दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर आल इंडिया सिख प्रतिनिधि बोर्ड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फलोदिया कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में स्थित ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के निवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस पर तथा उत्तराखंड पुलिस पर सवाल करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बिना वर्दी के घर में घुस आई ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली मार दी से उनकी मृत्यु हो गई। जो की बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पुलिसकर्मियों को पकड़कर परिजनों ने कुंडा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया और कुंडा थाना पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों को छोड़ दिया।
पुलिस का यह रवैया संदेह के घेरे में है। ने कहा कि वह उत्तराखंड पुलिस को 4 दिन का समय देते हैं उत्तराखंड पुलिस 4 दिन के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस के आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करें अन्यथा पूरा सिख समुदाय रोडो पर निकल कर धरना प्रदर्शन करने को बांधे होंगे। उत्तराखंड की भाजपा सरकार तथा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश पुलिस ने संविधान का हनन करके एक अलग ही प्रथा उत्तराखंड की भाजपा सरकार तथा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चला दी की घटनास्थल कुंडा क्षेत्र होने के बावजूद पीड़ित पक्ष के खिलाफ संगीन धाराओं में थाना ठाकुरद्वारा में अभियोग पंजीकृत किया है वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी जगह सही थी तो वह अस्पताल से मेडिकल कराने से पूर्व ही क्यों भाग गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दोनों ही जगह भाजपा की सरकार है। और जिस व्यक्ति की पत्नी की मृत्यु हुई है वह इस समय मौके के भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख हैं। उन्होंने आज उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी के हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि हम अंकिता भंडारी के साथ आज भी खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे उन्होंने आगे कहा कि अंकिता भंडारी तथा गुरप्रीत कौर मैं फर्क समझा रहा जा रहा है।
जिस प्रकार से उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का संज्ञान लिया था तत्काल उत्तराखंड पुलिस ने अंकिता भंडारी के आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया था परंतु यहां उत्तर प्रदेश की सादे कपड़ों में आई पुलिस उत्तराखंड की बेटी की गोली मारकर हत्या करके फरार हो गई और उत्तराखंड पुलिस अब तक उनकी गिरफ्तारी तक नहीं कर पाई है। आगे उन्होंने उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा की गुरप्रीत कौर का भले ही अंतिम संस्कार हो गया हो परंतु जब तक उत्तराखंड पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगी तब तक गुरप्रीत कौर की अस्थियों को विसर्जित नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश पुलिस झूठे मामले में गुरताज भुल्लर की गिरफ्तारी करती है। तो समस्त सिख समाज गुरताज भुल्लर के साथ है और उनके साथ सभी सिख समाज गिरफ्तारी देगा और उत्तराखंड की जेल भर देगा। वही तराई सिख समाज के अध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और गुरताज भुल्लर भाजपा के परिवार के सदस्य हैं उन्होंने कहा कि सरकार को इस समय इनकी मदद करनी चाहिए। क्योंकि यहां मानवता का कत्ल हुआ है एक निर्दोष बेटी उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। दुख की इस घड़ी में सरकार को और पुलिस प्रशासन को पीड़ित परिवार की मदद करनी होगी। उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े प्रकरण में उत्तराखंड सरकार की तरफ से कोई संवेदना तक व्यक्त नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तराखंड की बेटी की हत्या करने के बाद पीड़ित परिवार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है उससे उन्हें बहुत पीड़ा हो रही है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार तथा पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्तराखंड पुलिस ने 4 दिन के अंदर आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं की तो पूरा सिख समाज उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ रोड पर उतर कर प्रदर्शन करेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675