Share This Story !
काशीपुर। 14 अक्टूबर 2022 दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा पुलिस की गोली लगने से ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मृत्यु हो गई थी पत्नी का क्रियाक्रम करने के बाद आज गुरताज सिंह भुल्लर ने अपने निवास भरतपुर में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान वह अपने छोटे बच्चों को देखकर भावुक होकर रो पड़े और कहने लगे कि आखिर उनका क्या कसूर था जो उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो छोटे मासूम बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छीन लिया। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी गुरप्रीत कौर सरकारी नौकरी पर कार्यकृत थी। गड़ीनेगी में स्थित बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति गड़ीनेगी ब्लॉक जसपुर में लिपिक के पद पर तैनात थी।
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी अपने पीछे 4 माह का बेटा और 4 वर्ष की बेटी को रोते बिलखते छोड़ गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार है और उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है। वह चाहते हैं कि इन छोटे बच्चों के सर से मां का साया उत्तर प्रदेश पुलिस ने छीन लिया। उन्हें न्याय मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की हत्या के प्रकरण में उत्तराखंड सरकार सीबीआई से जांच कराए जिससे कि देश व प्रदेश की समस्त जनता को असली सच्चाई का पता चल सके उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी हैं तो उन्हें भी सजा मिले इसीलिए वह उत्तराखंड सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि जनता मेरी मदद करें जो मेरे साथ हुआ वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा ना हो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में भाजपा संगठन की मीटिंग से वापस लोटे थे और अपनी पत्नी से बात तक नहीं कर पाए। इतना कहते ही गुरताज भुल्लर फूट-फूट कर रोने लगे रोते-रोते कहने लगे कि जो कुछ उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके साथ किया ऐसा किसी के साथ ना हो उन्हें यह भी पता नहीं कि आखिर उनका कसूर क्या था जो उनके मासूम बच्चों के सिर से उत्तर प्रदेश पुलिस ने मां का साया छीन लिया। आगे उन्होंने कहा कि वह भाजपा परिवार से हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार उन्हें न्याय दिलाने में उनकी मदद करेगी। आगे उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने हमारे खिलाफ कोतवाली ठाकुरद्वारा में संगीत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। जबकि घटनास्थल कुंडा थाना क्षेत्र है उन्होंने कहा कि एक तो ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने उनकी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और इसके अलावा संविधान का हनन करते हुए ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने हमारे खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दिया है जो कि न्याय हित नहीं है। उन्होंने कहा कि ठाकुरद्वारा पुलिस के साथ उनके द्वारा कोई मारपीट या बलवा नहीं किया गया है। बल्कि जब कुंडा थाना पुलिस को बुलाकर बिना वर्दी में पकड़े गए लोगों को कुंडा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया और उस समय बिना वर्दी में पकड़े गए चारो लोग बिल्कुल ठीक है किसी को कोई चोट नहीं आई थी। कुंडा पुलिस को सुपुर्द करते समय की वीडियो बनी हुई उनके पास है। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं कि सरकार सीबीआई से जांच कराए जिससे की सच्चाई सभी के सामने आ सके और मेरी पत्नी को गोली मारने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों को सजा मिल सके।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675