Share This Story !

काशीपुर। 17 अक्टूबर 2022 थाना आईटीआई पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर 3 महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करना तथा मांग पूरी ना करने पर महिला को जान से मारने के प्रयास करने के मामले में महिला हेल्पलाइन की सुनवाई के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दें कि यासमीन पुत्री मोहम्मद हसन निवासी धीमरखेड़ा थाना आईटीआई काशीपुर की की शादी 14 अक्टूबर 2014 को सोनू पुत्र शाहिद हुसैन, निवासी नई बस्ती, फरीदा चैयरमेन वाली गली, जसपुर, जिला उधमसिंहनगर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार ग्राम धीमरखेड़ा. काशीपुर में हुयी थी। शादी में सोनू व उसके परिवार के कहने पर काफी घरेलू सामान, व मोटरसाईकिल व नकद 2,00,000/- रू० व सोने के 5 तोले जेवरात व चॉदी के 50 तोले जेवरात दिये थे। पति सोनू, सास शाहजहाँ, नन्हें सायबा व सोनिया, ने पिता द्वारा दिये गये उपहार स्वरूप सामान से खुश नहीं थे, और कम दहेज लाने के ताने देते, तथा दहेज में 5,00,000/- रू० व एक कार की मांग करने लगे, तथा दहेज की खातिर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते, तथा कम दहेज लाने के ताने देते है।

यह है कि शादी के 4 साल बाद पति सोनू ने सऊदी अरब जाने को कहा जिस पर मेरे पिता के द्वारा सऊदी अरब जाने का खर्च भी दिया गया। उसने बताया कि उसका पति सोनू 13 दिसंबर 2019 को सऊदी अरब कार्य करने चले गए। पति सोनू के सऊदी अरब जाने के बाद सोनू ने पिछले ढाई वर्षों में उसे घर खर्च के लिए कुछ ही रुपए खाते के द्वारा भेज दिया करते थे । जबकि पति की विदेश में अच्छी सैलरी है परन्तु सोनू घर खर्च के लिए कम रुपये भेजते थे जिसके चलते उसको पति सोनू पर शक हुआ कि इतनी अधिक इनकम होने के बाद वह मुझे घर खर्च के लिए कम रुपए क्यों भेजते हैं। उसने बताया कि जब इसकी डिटेल निकाली तो ज्ञात हुआ कि पति सोनू का गड्ढा कॉलोनी, कंचनालगाजी तहसील काशीपुर निवासी माहिल मुमताज से अवैध संबंध है। पति बिना बताए ही सऊदी अरब से 22 जुलाई 2022 को वापस काशीपुर लौट आए और गड्ढा कॉलोनी, कचनालगाजी में मुमताज को उसके घर छोड़ने के बाद वापस लौटने पर पति सोनू ने फोन कर जानकारी दी कि वह जसपुर घर पहुंच गया है। और तुम भी घर आ जाओ घर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि पति सोनू मुमताज के प्रेम जाल में फस गया है। जिसके चलते पति ने बेवजह ही दिनांक 9 अगस्त 2022 की शाम करीब 6:30 बजे उसके साथ पति ने सऊदी अरब वापस लौटने के लिए पासपोर्ट वापस मांगा जिस पर मेरे द्वारा पासपोर्ट देने से इंकार कर दिया क्योंकि वह मुमताज के साथ वापस 17 अगस्त 2022 को सऊदी अरब जाना चाहता है। उसने बताया कि जिसके चलते पति सोनू ने रमजान अफ्तार के लिए खाना खाने बैठी तभी पति सोनू ने पासपोर्ट व टिकट को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की नियत पति सोनू, सासु माँ शाहजहा, ननद सोनिया एवं साहिबा ने हाथ पैर पकड़े और पति ने पीटना शुरू कर दिया। पति ने उसे गला घोट कर जान से मारने प्रयास किया, तथा घर फोन करके बेटी को घर से ले जाओ और कहा कि मैं अब मुमताज के साथ रहूंगा तेरे साथ नहीं रहूंगा मैं अब तुझे तलाक देकर घर से भगा दूंगा। मारपीट बंद ना होने के कारण उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली जसपुर में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया। उसने बताया कि जिसके बाद उसके द्वारा महिला हेल्पलाइन में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई महिला हेल्पलाइन में 3 तारीख में लगने पर भी समझौता नहीं होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दे दिए थे जिसके बाद थाना आईटीआई पुलिस ने पति सास और दोनों के खिलाफ नाम दर्ज कर दिया गया है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *