Share This Story !
जसपुर। 20 अक्टूबर 2022 उत्तर प्रदेश ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने के दौरान भरतपुर निवासी गुरप्रीत कौर की पुलिस की गोली लगने से अकाल मृत्यु हो गई थी। बता दें कि 12 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश पुलिस भरतपुर में स्थित ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के निवास पर बिना वर्दी के दबिश देने आई थी इसी दौरान पुलिस की गोली से गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की अकाल मृत्यु हो गई थी।
सरदारनी गुरप्रीत कौर की आत्मिक शांति के लिए श्री अखंड पाठ का भोग व अंतिम अरदास आज दोपहर 12:00 बजे श्री गुरुद्वारा साहिब अकेला मोर भरतपुर जसपुर उधम सिंह नगर में की जाएगी। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह उनकी पत्नी की आत्मिक शांति हेतु रखे गए श्री अखंड पाठ का भोग व अंतिम शांति हेतु दोपहर 12:00 बजे श्री गुरुद्वारा साहिब केला मोड़ भरतपुर थाना कुंडा जसपुर में उपस्थित हो और आत्मिक शांति हेतु वाहेगुरु से प्रार्थना करें।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675