Share This Story !
काशीपुर। 21 अक्टूबर 2022 पुलिस ने मोटरसाइकिल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो मोटरसाइकिल चोरों से चार मोटरसाइकिल बरामद कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। दोनों मोटरसाइकिल चोरों का अपराधिक इतिहास है बता दें कि काशीपुर कोतवाली मैं चोरी की मोटरसाइकिलो का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बंधना वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए दी गई सूचना पर जब पुलिस मानपुर रोड तिराहे के पास पहुंची तो मुखबिर ने बताया कि चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल जिसे गड्ढा कॉलोनी निवासी मक्खन दे इंदौर गणेशपुर निवासी अरविंद ने चोरी किया है
वह आज उक्त मोटर साईकिल को ठिकाने लगाने के लिये लेकर जा रहें है। पुलिस ने सूचना पर विश्वास करते हुए रामनगर रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास गडढा कालौनी के पास एक मोटर साईकिल मे सवार होकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया, चालक का नाम अरविन्द सिंह पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम गणेशपुर थाना कुण्डा तथा पीछे बैठे व्यक्ति का नाम मलखान सिंह सैनी पुत्र श्री रूप सिंह सैनी निवासी कुमायूँ कालौनी कचनालगाजी काशीपुर को चोरी की मोटर साईकिल बजाज पल्सर के साथ पकड़ लिया। जांच करने पर पता लगा कि उपरोक्त मोटरसाइकिल से संबंधित कोतवाली में पहले से ही अभियोग पंजीकृत है आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि हम जब हल्द्वानी जेल में साथ में थे तब हमारी दोस्ती हो गयी चारों मोटर साईकिल मलखान सिंह सैनी द्वारा जिसमें प्रथम प्रिया मॉल के पास से एचएफ डीलक्स दुसरी मोटर साईकिल सण्डे बाजार जसपुरखुर्द से स्पलेण्डर तथा तीसरी मोटर साईकिल द्रोणासागर आईटीआई के पास से चोरी की थी अरविन्द सिंह ने बताया कि उक्त सभी मोटर साईकिलों को छिपाने में मैंने मलखान सैनी की मदद की है। हम लोग उक्त तीनों मोटर साईकिलों को बरामद करा सकते है अभिo मलखान सैनी व अरविन्द सिंह की निशादेही पर सोना फार्म के पास से उपरोक्त मोटरसाइकिल बरामद कि गई। दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं उन्होंने बताया कि अरविन्द सिंह पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम गणेशपुर थाना कुण्डा जिला उ०सि० नगर का अपराधिक इतिहास है आरोपी इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं जिसमें आरोपियों के खिलाफ खिलाफ थाना काशीपुर में दो अभी दर्ज हैं तथा दो अभियोग थाना कुंडा में दर्ज हैं जबकि मलखान सिंह सैनी पुत्र श्री रूप सिंह सैनी निवासी कुमायूँ कालौनी कचनालगाजी काशीपुर के खिलाफ पहले से ही कोतवाली काशीपुर में पांच अभियोग दर्ज हैं। पुलिस टीम का नाम प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह सामन्त,कांस्टेबल गौरव सनवाल, गिरीश मठपाल, नारायन सिंह,सुरेन्द्र सिंह,जगदीश फर्त्याल आदि शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675