Share This Story !
काशीपुर। 27 अक्टूबर 2022 कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को तमंचे तथा दूसरे को चाकू के साथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तमंचा और चाकू अपने पास लोगों को धमकाने के लिए रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि कोतवाली पुलिस संदिग्ध नशेड़ी के द्वारा किए जा रहे अपराधों पर नियंत्रण करने को लेकर अभियान चला रही है। मुखबिर खास ने उप निरीक्षक नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल को सूचना दी कि दो व्यक्ति रात्रि में घूम रहे हैं।
जिनके पास अवैध हथियार भी हैं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम के साथ नौगजा पुलिया के पास मानपुर रोड काशीपुर के पास संदिग्ध कैलाश सैनी पुत्र रामबाबू सैनी निवासी मोहल्ला पक्काकोट थाना काशीपुर व विशाल कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी बाल्मीकि कॉलोनी मोहल्ला महेशपुर थाना काशीपुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद नाजायज रमपुरिया चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह नशे के आदी है नशा करने के लिये अपने खर्चो को पूरा करने के लिये छोटी मोटी चोरियां करते है। और अपने बचाव व लोगों को धमकाने के लिये अवैध हथियार अपने पास रखते है। इससे पहले भी वह चोरी आदि अपराधों में जेल जा चुके है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक नवीन बुधानी , कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675