Share This Story !
काशीपुर। 29 अक्टूबर 2022 ओवरब्रिज अति शीघ्र निर्माण पूरा कराए जाने की मांग करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि महाराणा प्रताप चौक के निकट रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 31 दिसम्बर 2022 तक पूरा न हुआ तो व्यापार मण्डल पदाधिकारी एवं काशीपुर का समस्त व्यापारी समाज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होगा। क्षेत्र की अन्य ज्वलंत समस्याओं का समाधान न हो पाने पर भी व्यापार मण्डल के तेवर बेहद तल्ख नजर आये। शुक्रवार सायं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें कुमांऊ प्रभारी अश्वनी छाबड़ा ने कहा कि काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक के निकट करीब पांच साल से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इस आरओबी का निर्माण दो वर्ष में पूरा होना तय हुआ था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यह पंचवर्षीय योजना में तब्दील हो गया है।
पांच वर्षो में भी निर्माण कार्य पूरा न होने से व्यापारी वर्ग बहुत परेशान हो गया है और कारोबार भी चैपट हो गया है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार को अल्टीमेटम देेते हुए दो टूक कहा कि यदि 31 दिसम्बर 2022 तक निर्माण कार्य पूरा न हुआ तो व्यापार मण्डल एवं समस्त व्यापारी समाज अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा और इस दौरान किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि को धरना स्थल पर आने नहीं दिया जायेगा। वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सिंह सेठी ने शहर में बड़ी तादाद मेें संचालित ई-रिक्शाओं से होने वाली दिक्कत पर चर्चा करते हुए कहा कि इनसे व्यापारियों का व्यापार खासा प्रभावित हो रहा है। सेठी ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र में लगभग हर ओर चल रही ई-रिक्शा भारी जाम का सबब बन रहीं हैं। ई-रिक्शा चालक किसी भी दुकान अथवा मकान के आगे अपना ई-रिक्शा यह समझकर खड़ा कर देते हैं जैसे कि वहां रिक्शा स्टैण्ड हो। ई-रिक्शा संचालन का कोई मापदण्ड नहीं है। उन्होंने इसके स्थायी समाधान की मांग उठाई। वे यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से आकर यहां रिक्शा चलाने वाले लोग अपराध का पर्याय बने हैं। कई बार यात्रियों का सामान लेकर चम्पत हो जाने, लूटने व चैन स्नेचिंग की घटनाएं किसी से छिपी नहीं है। शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने पर भी सेठी खफा नजर आये। इस दौरान महानगर अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि आन लाइन शाॅपिंग से व्यापारियो का व्यापार प्रभावित हो रहा है। आनलाइन शाॅपिंग का चलन किस तरह खत्म अथवा कम हो इसके लिए आमजन को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने पर उन्होंने जोर दिया और कहा कि इस पर चर्चा होना आवश्यक है। वार्ता के दौरान पंकज टण्डन, अशोक छाबड़ा, अमन बाली, रोहित चावला, जगमोहन सिंह बंटी आदि भी मौजूद थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675