Share This Story !
काशीपुर। 3 नवंबर 2022 बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 4 नवंबर 2022 की प्रातः सुबह 10:00 बजे रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के सामने से बरातों कीचड़ होगी जबकि करीब 11 कन्याओं की बारते प्रसिद्ध चैती मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम पहुंचेगी जहां पर 11 कन्याओं का विवाह विधि पूर्वक तरीके से संपन्न कराया जाएगा। यह जानकारी अपने निवास स्थान पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व प्रधान आनंद कुमार ने दी। बता दें कि
100 से अधिक गरीब कन्याओं की शादी करा चुकी बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था द्वारा एक बार फिर 6 वां सामूहिक विवाह समारोह के तहत 11 गरीब कन्याओं की शादी देव उठानी एकादशी 4 नवंबर दिन शुक्रवार को बाल सुंदरी देवी मंदिर के प्रांगण में कराने जा रही हे। संस्था की ओर से समारोह की पूूरी तैयारी कर ली गई है। संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आनंद कुमार एडवोकेट ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 11 कन्याओं की शादी संपन्न कराई जाएगी।
समारोह की पूरी तैयारियां कर ली गई हे संस्था द्वारा सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन पक्ष के घरातियों और बरातियों समेत 5000 अधिक लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है जो वर वधू को आशीर्वाद देंगे वही संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चंद शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय बाबू राम जी को समाज सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा। स्व बाबूराम जी की समाज को देन एवं मानवता के प्रति उनके समर्पण भाव के लिए किए गए कार्य सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था 6 वां सामूहिक विवाह समारोह के तहत 11 गरीब कन्याओं की शादी के कराने जा रही है। उन्होंने बताया कि बारात रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर चैती मेला प्रांगण पहुंचेगी इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पर बरात स्वागत किया जाएगा उन्होंने बताया कि संस्था ने 22 नवंबर 2015 से 25 नवंबर 2019 तक अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत 122 निर्धन कन्याओं की शादी करा चुकी है प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के महासचिव सुरेश शर्मा कोषाध्यक्ष एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रमुख पंडा विकास अग्निहोत्री नीरज कांडपाल पाल मीडिया प्रभारी आर डी खान आदि शामिल है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675