Share This Story !
काशीपुर। 4 नवंबर 2022 पूर्व मुख्यमंत्री के काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जसपुर खुर्द में स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था है ही नहीं।
उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है उत्तराखंड में कानून व्यवस्था लचर हो गई है। जिसके चलते इसके परिणाम राज्य की जनता को भुगतने पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के कमजोर होने का बुनियादी कारण भाजपा पुलिस का राजनीतिक प्रयोग कर रही है भाजपा सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पुलिस का प्रयोग कर रही है जिसका उदाहरण हरिद्वार है।
जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पुलिस का प्रयोग कर जिला पंचायत पर अपना कब्जा कर लिया है। पुलिस का राजनीतिकरण होने के कारण आज यहां के लोगों को अपनी जान देकर उसकी कीमत अदा करनी पड़ रही है। आगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड छोटा राज्य है राज्य में पर्यटक आते हैं और राज्य के अंदर उद्योग हैं और व्यापार है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था लचर हो जाएगी जिससे धीरे-धीरे उद्योग जाएंगे व्यापार की कमर टूट जाएगी।
जो स्थिति दिखाई दे रही है वह बहुत चिंताजनक है उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि लचर हुई कानून व्यवस्था को सुधारें। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे उधम सिंह नगर और हरिद्वार जहां अंतर राज्य गिरोह का प्रचलन हो गया है। जेल से लोगों को सुपारी किलर नियुक्त किए जा रहे हैं जेल से लोगों को रंगदारी की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस एक अपराधी की तलाश में आती है और किसी के घर में जबरदस्ती घुस कर किसी की हत्या करके चली जाती है।
आगे उन्होंने कहा कि अवैध जमीन पर बिना अनुमति के रिसोर्ट बना रखे हैं जिससे अपराध पनप रहे हैं जिसका सीधा उदाहरण अंकिता हत्याकांड है। आगे उन्होंने कहा कि बालू ,शराब, जमीन, को उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड का हब बना दिया गया है। उत्तराखंड के डेवलपमेंट की तरफ उत्तराखंड की भाजपा सरकार का ध्यान नहीं है।
राजनीतिकरण तत्काल रुके इसकी जबरदस्त मांग उठनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार विकास विरोधी है राज्य की सड़कें खस्ताहाल हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब शरीर का नाड़ी तंत्र बिगड़ जाता है तो शरीर कमजोर हो जाएगा और आदमी खत्म हो जाएगा। सड़कें हमारे प्रदेश की नाड़ी तंत्र हैं। प्रदेश की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि खस्ताहाल सड़कों को लेकर रामनगर के मोहान में भी वह धरने पर बैठे थे और उत्तराखंड की राज्य सरकार से एक महीना में प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की है।1 महीने में सड़के दुरूस्त नहीं हुई तो हम सड़क बचाओ अभियान पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ चलाएंगे और उसे जन आंदोलन का नाम देंगे। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी युवराज नरेंद्र चंद बाबा, मनोज जोशी, अरुण चौहान, संजय चतुर्वेदी, एडवोकेट हरीश कुमार, एडवोकेट उमेश जोशी, रवि ढींगरा, अर्पित मेहरोत्रा, राजू छीना, त्रिलोक सिंह अधिकारी, राशिद फारूकी, फिरोज अहमद, अब्दुल कादिर, चेतन अरोरा, जावेद आसिम, एडवोकेट अब्दुल सलीम,सुशील मेहरोत्रा, के अलावा तमाम कांग्रेश जन मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675