Share This Story !
काशीपुर। 5 नवंबर 2022 मोटरसाइकिल ओ की आमने सामने की हुई भिड़ंत में एक महिला की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। जबकि परिजनों का आरोप है कि उनके मोटरसाइकिल को किसी डंपर ने टक्कर मारी है और पुलिस ने उसे मिलीभगत कर छोड़ दिया है। जिससे नाराज परिजनों ने पैगा चौकी के सामने मृतका के शव को रखकर रोड पर जाम लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी के मांग करने लगे।
बता दें कि बीती शुक्रवार रात्रि करीब 8:30 नरेश पुत्र तोताराम निवासी अलीगंज बुरहानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश अपनी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी गीता देवी पुत्र विकास को साथ लेकर अपनी पुत्री निवासी कुंडेश्वरी के घर जा रहा था कि इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई इस दौरान गीता देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि नरेश तथा उसका पुत्र विकास गंभीर रूप से घायल हो गए उधर दूसरी मोटरसाइकिल बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार रोहित सैनी पुत्र सतपाल सैनी, कमल पुत्र जयप्रकाश उर्फ लाला तथा विशाल उर्फ सुशील पुत्र खंडई निवासीगण ग्राम गुलाबो ढकिया सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि नरेश सिंह और उसके पुत्र विकास तथा रोहित सैनी कमल तथा विशाल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परंतु परिजनों ने उन्हें सरवर खेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतिका गीता देवी का पोस्टमार्टम कराने के बाद सब उसके परिजनों को सौंप दिया। तो वही नरेश के परिजनों ने पैगा चौकी के सामने जाम लगाकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे रोड पर जाम लगा रहा। मृतिका के परिजन पुलिस पर वाहन छोड़ने का आरोप लगा रहे थे उनका आरोप था कि पुलिस ने रात को उनसे डंपर बताया था और अब पुलिस कह रही है कि उनके द्वारा कोई वाहन नहीं पकड़ा जिसको लेकर गुस्साए परिजन मृतिका के शव को पैगा चौकी के सामने रोड पर रखकर रोड जाम कर आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा दिलाए जाने की मांग करने लगे। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया परंतु वह मानने को तैयार नहीं थे जिसके बाद समाजसेवी गगन कांबोज ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और उनकी तहरीर थाने में देकर उन्हें आश्वासन दिया कि वह और पुलिस उनकी हरसंभव मदद करेगी। जिसके बाद मृतिका के शव को परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए घर ले गए। तो वही पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि घटना रात्रि करीब 8:30 बजे की है। अलीगंज रोड पर स्थित गुरुद्वारे के सामने एक्सीडेंट की घटना हुई थी घटनास्थल पर पुलिस को एक महिला दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिले थे। पुलिस ने उन्हें राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया था जहां पर डाक्टरों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया था जबकि नरेश और उसके पुत्र विकास को रेफर कर दिया था। पुलिस को घटनास्थल से दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। एक मोटरसाइकिल uk06p 8455 जिस पर नरेश सवार था जबकि दूसरी बुलेट मोटरसाइकिल uk 18f 7999 है जिस पर रोहित सैनी पुत्र सतपाल सैनी, कमल पुत्र जयप्रकाश उर्फ लाला तथा विशाल उर्फ सुशील पुत्र खंडई निवासीगण ग्राम गुलाबो ढकिया सवार थे। उपरोक्त तीनों लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं और तीनों मुरादाबाद रोड पर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती हैं जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराई और सभी लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। उधर मृतक महिला के परिजनों ने पैदा चौकी में तहरीर दे दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675