Share This Story !

काशीपुर। 7 नवंबर 2022 एक दिवसीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में जिलेभर से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दौड़ भाला फेंक लंबी कूद चक्का फेंक वर्ग गोला फेंक आदि आदि एथलेटिक्स खेलों में निम्न बालिकाओं एवं बालको ने जीत हासिल की। को स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर में एकदिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन जिला एथलेटिक एसोसिएशन उधम सिंह नगर द्वारा किया गया जिसका शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय एथलीट वह उत्तराखंड ऐलेटिक्स चयन समिति के चेयरमैन श्री विजेंद्र चौधरी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया एथलेटिक्स संघ के जिला उपाध्यक्ष सरफराज चौधरी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में खटीमा सितारगंज रुद्रपुर गदरपुर बाजपुर काशीपुर जसपुर आदि जगहों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया श्री चौधरी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में निम्न इवेंट आयोजित किए गए जिसके रिजल्ट इस प्रकार है।

100 मीटर दौड़ में प्रियांशु पाल, प्रणव कुमार, नीरज नेगी, बालिका निकिता सैनी, वैश्वी यादव, दिव्या यादव, 600 मीटर दौड़ में बालक अभिषेक, हिमांशु पाल,प्रणव कुमार, बालिका काजल गौड़,मुस्कान,अर्पिता तथा वर्ग गोला फेंक में अभय सिंह, राहुल, यथार्थ, बालिका अक्षदीप, इसिता मोर्या एवं वर्ग लम्बी कूद मे अभयदेयविक्रम सिंह, शिवम कुमार, दीपक सिंह, वैश्णवी यादव,अर्पिता श्री वास्तव ,निकिता सैनी,वर्ग 1 किलो मीटर दौड़ में धीरज सिंह, सोहित कुमार , साक्षम, वर्ग बालक 100 मीटर दौड़ में मौ ईशान,अजय, आदित्य, वर्ग 200 मीटर दौड़ में धीरज सिंह,आदित्य, मुकेश, दानु, वर्ग गोला फेंक में आयुषचंद्र, यश पाण्डेय, मनवेश कुमार लम्बी कूद मे ईशान, दिव्यांशु सिंह बिष्ट, राम बाबू,

वर्ग माला फेंक में रजत काम्बोज, यश पाण्डेय, वर्ग चक्का फेंक में आयुष चंद्र, रोहितदानु, पवन चंद्र, वर्ग में बालिका 100 मीटर दौड़ में – शगुन सिंह, मानसी सिंह, निष्टा, बालिका 200 मीटर दौड़ में जसकिरन, किरनदीप रूद्रपुर, आयुवर्ग 16 बालिका 400 मीटर जसकिरन कौर, निष्टा, दिलप्रीत कौर,बालिका लम्बी कूद मे शगुन, नीतू चंद्र, मानसी सिंह. गोला फेंक में वर्णिका त्यागी, मन्नत, बालिका चक्का फेंक में काशिश गोस्वामी,वर्णिका त्यागी, आदि प्रतिभागियों ने जीत हासिल की इस दौरान सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए सरफराज चौधरी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की। इस अवसर पर मनोज कोशिक, मोहम्मद रफी, एथलेटिक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सारस्वत, श्रीमती रिचा गुप्ता, कुमारी मनीषा, गोविंद सिंह, विरेंद्र, वेद प्रकाश शुक्ला, श्रीमती गीता भारद्वाज, कुमारी फातिमा, अनमोल शर्मा, जय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *