Share This Story !
काशीपुर 9 नवंबर 2022 उत्तराखंड की स्थापना 22 वर्ष होने पर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है बता दें कि चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस हर्षो उल्लास के सांथ मनाया गया इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की, कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 मंजु सिंह एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 गीता मेहरा ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, कुमाऊॅनी, पंजाबी गढ़वाली, राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किये एवं महाविद्यालय की बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा वंशिका रावत ने उत्तराखण्ड राज्य बनाने के लिये किये गये संघर्ष एवं यहॉ की चुनैतियों की विस्तृत जानकारी दी।
उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के एवं 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी क्रमशः कु0 लक्ष्मी (प्रथम) कु0 शैली (द्वितीय) साहिबा (तृतीय) को तथा राज्य गठन से अब तक उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लाभ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता में कु0 जया (प्रथम) कु0 ईरम (द्वितीय) तथा कु0 नीमा (तृतीय) को पुरस्कृत किया गया।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कुमाऊॅ विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 के पदक प्राप्त खिलाड़ियों कु0 योगिता चौहान (प्रथम एवं द्वितीय) सलोनी रावत (नोर्थ जोन इण्टर यूनिवर्सिटी वॉलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता) को महाविद्यालय द्वारा 5100 एवं 2100 के चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को भी प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मंगला ने किया। इस अवसर पर डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 रंजना, डॉ0 दीपा चनियाल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 ज्योति रावत, श्रीमती मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, कु0 साक्षी शाह, कु0 किरन फर्त्याल, श्री पवन कुमार, डॉ0 नवनीत सिंह, श्री चंचल कुमार, श्रीमती शालिनी सिंह, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675