Share This Story !

काशीपुर। 15 नवंबर 2022 आपने बड़े बूढ़ों को कहते सुना होगा कि खिस्साई बिल्ली खंबा खरोचे यह मिसाल एक पत्रकार पर सटीक बैठ रही है। जहां पत्रकार के खिलाफ समाचार प्रकाशित होने के 12 घंटे बाद ही अपना आपा खो बैठे पत्रकार ने काशी क्रांति के संपादक को फोन पर डिग्री होल्डर होने का दावा करते हुए धमकाने का प्रयत्न किया। पत्रकार ने इसके अलावा बहुत कुछ लिखा जो आगे हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे। इस डिग्री होल्डर पत्रकार के समाचार का हम काशी क्रांति पर विश्लेषण करेंगे। और एक एक कर पत्रकार के द्वारा किए गए कृत्य की जनता के सामने पोल खोलेंगे।

अब हम आपको बताते हैं कि इस डिग्री होल्डर पत्रकार के द्वारा एक बिल्डर को किस तरह से प्रताड़ित किया गया काशी क्रांति पर समाचार प्रकाशित होने के बाद इस प्रकार से डिग्री होल्डर पत्रकार अपना आपा खो बैठा। बता दें कि पूर्व में काशी क्रांति न्यूज़ पोर्टल पर पत्रकार के द्वारा प्रॉपर्टी डीलर से की जा रही ब्लैक मेलिंग के संबंध में पत्रकार के खिलाफ समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशित करने के दो-तीन घंटे बाद ही पत्रकार के द्वारा काशी क्रांति के संपादक को फोन पर धमकाया गया इसके बाद अगले ही दिन उपरोक्त पत्रकार ने फोन पर की गई वार्तालाप को समाचार के माध्यम प्रकाशित किया जिससे ऑडियो में वह अपने आप को डिग्री होल्डर पत्रकार बता रहा है डिग्री कहां से ली है। क्या उत्तराखंड सरकार के द्वारा पत्रकार पूरन सिंह रावत निवासी पंचवटी कॉलोनी काशीपुर रोड रूद्रपुर को डिग्री के साथ ही ब्लैक मेलिंग करने की भी डिग्री दे रखी है क्या।डिग्री होल्डर पत्रकार होने के मायने यह नहीं है कि आप किसी को पत्रकार होने का रूआब दिखाएं और बार-बार एक ही समाचार को अलग-अलग तरह से बना कर समाज में उसकी छवि को धूमिल करें जिससे कि वह प्रताड़ित होकर तुमसे बैठकर बातचीत कर ले या तुम्हें मोटी रकम मुहैया करा दे।

उपरोक्त समाचार में वायरल हो रही ऑडियो के संबंध में जब हमारी वार्तालाप सामिया लेक सिटी के डायरेक्टर सगीर खान से हुई तो उन्होंने खुलासा करते हुए देखिए क्या बताया सुनिए वीडियो

सामिया लेकसिटी ग्रुप के डायरेक्टर सगीर खान

ऐसा आपने किया आपने सामिया लेक सिटी के खिलाफ बार-बार समाचार प्रकाशित किए। जबकि आपको एक या दो समाचार लगाने के बाद जब पूरे प्रकरण की जानकारी प्रशासन को हो गई थी तो आपको समाचार नहीं लगाने चाहिए थे परंतु आपका निजी स्वार्थ उसमें जुड़ा था आप चाहते थे कि सामिया ग्रुप के चेयरमैन या कंपनी के डायरेक्टर आपसे बैठकर सौदा करें। और आपको एक मोटी रकम उनसे मिल जाए इसलिए आप सामिया लेकसिटी के खिलाफ बार-बार समाचार प्रकाशित करते रहे। समाचार में एक और वीडियो ऑडियो दिखाया गया जिसमें पत्रकार पूरण सिंह रावत और सामिया लेक सिटी के डायरेक्टर सगीर खान के बीच बातचीत की गई है। जिसमें सगीर खान कह रहे हैं डिग्री होल्डर पत्रकार पूरण सिंह रावत से कि आप अभी समाचार मत लगाइएगा आप से बैठ कर बात हो जाएगी। डायरेक्टर समीर खान से यह बातचीत फोन पर 27 अक्टूबर 2022 को हुई थी। फोन पर हुई इस बातचीत का समाचार आपने प्रकाशित नहीं किया हम यह बताएंगे कि यह समाचार आपने कितने दिन के बाद में प्रकाशित किया और आपकी मंशा क्या थी। परंतु डिग्री होल्डर पत्रकार पूरन सिंह रावत ने यह समाचार तब लगाया जब सामिया लेकसिटी के डायरेक्टर सगीर खान के द्वारा कोतवाली रुद्रपुर में ब्लैक मेलिंग करने की 7 नवंबर 2022 को तहरीर दे दी गई जिस के संबंध में काशी क्रांति न्यूज़ पोर्टल पर दिनांक 11 नवंबर 2022 को समाचार प्रकाशित किया गया। डिग्री होल्डर पत्रकार पूरन सिंह रावत के खिलाफ समाचार प्रकाशित होने के अगले दिन 12 नवंबर 2022 को डिग्री होल्डर पत्रकार पूरन सिंह रावत के द्वारा सामिया लेकसिटी के डायरेक्टर सगीर खान से 15 दिन पूर्व हुई फोन पर बातचीत जिसमें सामिया लेकसिटी के डायरेक्टर सगीर खान ने कहा था कि आप समाचार मत लगाना बैठकर बातचीत हो जाएगी वह ऑडियो 15 दिन बाद समाचार में लगाई गई। क्योंकि काशी क्रांति में समाचार प्रकाशित किया जा चुका था जिस कारण भय से व्याप्त होकर 15 दिन बाद ऑडियो वायरल किया गया। डिग्री होल्डर पत्रकार पूरन सिंह रावत जी यह ब्लैक मेलिंग नहीं है तो क्या है।

डिग्री होल्डर पत्रकार के द्वारा लगाया गया समाचार

15 दिन बाद लगाई फोन पर की बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनिए।सामिया के डायरेक्टर कह रहे हैं कि समाचार मत लगाइए बैठकर हो जाएगी बात तो पत्रकार के द्वारा नहीं लगाया गया समाचार बैठक कर आपस में समझौते का कर रहे थे पत्रकार महोदय इंतजार कोतवाली में तहरीर के बाद काशी क्रांति में समाचार लगने पर लगाया समाचार सुनिए रिकॉर्डिंग

27 अक्टूबर 2022 को पत्रकार पूरण सिंह रावत तथा सामिया लेकसिटी के डायरेक्टर के बीच हुए वार्तालाप की फोन रिकॉर्डिंग

एक ही संस्थान के खिलाफ बार-बार समाचार लगाना यह दर्शाता है कि आप उससे कुछ आर्थिक लाभ चाहते हैं जो ब्लैक मेलिंग की श्रेणी में आता है।

मैं किसी पत्रकार के खिलाफ नहीं हूं मैं अगर खिलाफ हूं तो उस विचारधारा के जो किसी के व्यक्तिगत जीवन शैली मैं हस्तक्षेप करता है। और अपने आप को एक डिग्री होल्डर पत्रकार और इमानदार पत्रकार की छवि प्रस्तुत करता है। तो डिग्री होल्डर पत्रकार पूरण सिंह रावत महोदय आप डिग्री होल्डर पत्रकार हैं ऐसा आपने रिकॉर्डिंग में बोला और अपने समाचार की हैडलाइन में भी लिखा। क्या आपने डिग्री लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए ली है क्या डिग्री लेने से पत्रकार किसी से भी ब्लैक मेलिंग कर सकता है। डिग्री होल्डर पत्रकार पूरन सिंह रावत जी आप क्या काम करते हैं महज पत्रकारिता से परिवार नहीं चलता आपका पत्रकारिता के अलावा कोई अन्य काम है नहीं है।मैं पत्रकारिता करता हूं यह मेरा शौक है दर्जी का कार्य मेरा काम है जिससे मेरे घर का मेरे परिवार का खर्चा चलता है। और आपने मेरी जाति के संबंध में लिखा वह मेरी जाति है और मुझे गर्व है कि मैं इस जाति में पैदा हुआ क्योंकि जाति किसी की बदली नहीं जा सकती। लिखने के लिए मैं भी आपकी सभी पोले खोल सकता हूं मैं भी जानता हूं कि आप कहां से आकर रुद्रपुर में रहे हैं। पहले आप क्या करते थे सब कुछ है मेरे पास मगर मैं आपकी तरह और उस श्रेणी का पत्रकार नहीं हूं और ना ही मेरी आपकी जैसी सोच। मैं किसी के वास्तविक जीवन में हस्तक्षेप नहीं करता। मेरा उद्देश्य केवल आपको आइना दिखाना था कि जो लोग दूसरों पर कीचड़ उछाल ते हैं। वह खुद आईने के सामने खड़े होकर अपने गिरेबान में झांक कर देखें और महसूस करें कि वह खुद कैसे हैं और उनका कल्चर कैसा है। मैं बस आपसे इतना ही कहूंगा कि आपको ऐसे मामलों से बचना चाहिए क्योंकि समाज ऐसे लोगों के क्रियाकलापों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता। जनता सब जानती है। जनता यह भी जानती है कि डिग्री होल्डर पत्रकार कौन है। डिग्री होल्डर पत्रकार कौन सा समाचार किस मंशा से लगा रहा है जनता बखूबी जानती है जनता को किसी को बताने की आवश्यकता नहीं होती जनता बखूबी जानती है कि ईमानदार पत्रकार जो निष्पक्ष लिखते हैं उनमें और एक भ्रष्ट पत्रकार में क्या अंतर है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *