Share This Story !
काशीपुर। 14 नवंबर 2022 बाल दिवस पर मिड डे मिल की लाइन में लगे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। बता दें कि बाल दिवस मिड डे मील लेने के लिए लाइन में लगे कक्षा आठ का छात्र अचानक गिर कर बेहोश हो गया। छात्र को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची छात्र के परिजनों ने स्कूल के प्रबंधन पर बच्चे के साथ मारपीट करने के साथ ही लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान में रहने वाले सुबोध गुप्ता का पुत्र मोक्ष गुप्ता पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज का कक्षा 8 का छात्र था। वह बाल दिवस के अवसर पर रोजाना की तरह अपने स्कूल गया था। जहां दोपहर में मिड डे मील भोजन लेने के लिए लाइन में खड़ा मोक्ष अचानक गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि मारपीट के चलते ही बच्चे की मौत हुई है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि छात्र के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचायतनामा की कार्रवाई चल रही है। मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही मामले में मृतक छात्र के साथ ही छात्रों से तथा स्कूल के अध्यापकों से भी वार्ता की गई है। उन्होंने बताया कि साथी छात्रों ने बताया कि आज मध्यान्ह भोजन में भी अच्छी डाइट बनी थी। साथी छात्र ने पुलिस को बताया कि मध्यान्ह भोजन लेने के समय अचानक गिर गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सक की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। वही मृतक छात्र के पिता सुबोध गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पुत्र कि सुबह उनका बेटा बिल्कुल ठीक-ठाक स्कूल गया था। दोपहर में उसकी क्लास टीचर का फोन आया। इसमें कहा गया कि आपके बेटे को चक्कर आ गया है वह गिर गया है। जब वह स्कूल पहुंचे तो उनके बेटे के पास उसका दोस्त था, स्कूल प्रबंधन का कोई भी पदाधिकारी और अध्यापक वहां नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र के अचानक गिरने के 2 घंटे बाद उनको स्कूल प्रबंधन के द्वारा खबर दी गई। उन्होंने बताया कि जब स्कूल पहुंचे तो उनके बेटे की आंख पर चोट का निशान था तो वही उसके अंगुली और नाखून नीले पड़े हुए थे। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों पर मारपीट कर उनके बेटे को मारने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के अध्यापकों के द्वारा उनके बेटे को उनके स्कूल आने तक किसी भी डॉक्टर के पास नहीं ले जाया गया यदि किसी डॉक्टर ले जाया गया होता तो हो सकता था आज का बेटा उनके बीच होता। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर कॉलेज में स्कूली छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया था। अन्य बच्चों की तरह वह भी मिड डे मील का भोजन लेने गया था तभी अचानक वह चक्कर खाकर गिर पड़ा।जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि छात्र के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचायतनामा की कार्रवाई चल रही है। मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675