Share This Story !
काशीपुर। 14 नवंबर 2022 छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर देर शाम कोतवाली में म्रतक छात्र के परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान म्रतक छात्र के परिजनों ने कॉलेज के शिक्षकों पर छात्र की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। वही मृतक छात्र के आक्रोशित परिजनों इस बात पर भी आक्रोश जताया की उन्हें बिना बताए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया।आपको बताते चलें कि आज दिन में गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टरमीडिएट कालेज में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान छात्रों के लिए विशेष भोजन के रूप में हलवा बनाया गया था। बताया जाता है कि मृतक छात्र मोक्ष गुप्ता भी हलवा लेने के लिए लाइन में खड़ा था कि अचानक गिर गया। छात्र के बेहोश होने पर छात्रों व स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। छात्र के पिता सुबोध को सूचना दी गई। हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें काफी देर में सूचना दी गई। शिक्षक मोक्ष को अस्पताल ले जा रहे थे कि तभी मोक्ष के परिजन कॉलेज गेट पर पहुंचे तथा मोक्ष को स्वयं सरकारी अस्पताल ले गये।
जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा मोक्ष को मृत घोषित करने के बाद परिजन उसे वापस कॉलेज ले आये। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने परिजनों को समझाकर मोक्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वहीं देर शाम काशीपुर में पोस्टमार्टम करने के लिए डाक्टरों का पैनल न होने की वजह से मृतक के शव को हल्द्वानी भेजा गया। छात्र के परिजनों को जैसे ही पता चला तो वह आक्रोशित हो गये। उनका कहना है कि बिना परिजनों को बताये उनके पुत्र के शव को हल्द्वानी क्यों भेजा गया। कोतवाली में परिजनों के साथ लोगों का हंगामा काफी देर तक जारी रहा।मौके पर मौजूद सीओ वंदना वर्मा व कोतवाल मनोज रतूड़ी काफी देर तक भीड़ को शांत करने की कोशिश करते रहे। इस दौरान पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा था लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को उग्र होने से बचाने का पूरा प्रयास किया। मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि शिक्षकों ने बेरहमी से उनके पुत्र को पीटा जिससे कि उसकी मौत हो गई। सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस ने कब्जे में ले ली है। वहीं पुलिस ने दोपहर में ही स्कूल प्रशासन व छात्रों से जरूरी जानकारी जुटाई है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675