Share This Story !
काशीपुर 18 नवंबर 2022 कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है तो वही एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बता दें कि कोतवाली में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 17.11.2022 दौराने वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल को रुकवाया तो चालक के द्वारा तेजी से ब्रेक मारकर वाहन को उल्टी दिशा में ले जाने का प्रयास करने पर वाहन फिसलकर गिर गया जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे और तीनों व्यक्तियों को कोतवाली लाकर जब उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त चाहन थाना कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मु०एफआईआर नम्बर 684 / 2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित हीरो मोटर साईकिल पाया गया। अभियुक्त गणों को थाने लाकर नियमानुसार पूछताछ करने पर
व्यक्तियों ने अपने नाम लखविन्दर उर्फ लक्खू पुत्र श्री मंजीत सिंह निवासी महावन सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर तथा नईम उर्फ अरसी पुत्र श्री यामीन निवासी फरियापुरा थाना काशीपुर उ०सिनगर व मेहर आलम पुत्र खुशीद आलम निवासी महुवाखेडा वार्ड नम्बर 5 निकट अंसार मेडिकल वाली गली थाना आईटीआई उ0सि0नगर और शिवम पुत्र हरचरण सिंह निवासी फसियापुरा अलीगंज रोड काशीपुर उ०सिनगर तथा अमन पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ० धनपुरा कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उ0सि0नगर बताया। उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अक्सर सण्डे बाजार व जहाँ जहाँ हॉट लगती है वहाँ से खासकर होण्डा कम्पनी की मोटर साईकिल चोरी करना. चोरी की मोटर साईकिलों को छिपाना तथा मौका देखकर मोटर साईकिलों को छोटे छोटे – पार्टसों में खोलकर पार्टसों को महंगे दामों पर बेचना तथा आस-पास के क्षेत्रों में डिमाण्ड के अनुसार मोटर साईकिलें सप्लाई करने की बात बतायी गयी और अभियुक्त गणों की निशानदेही पर छापेमारी की कार्यवाही के दौरान गिरोह के दो सदस्य अमन व शिवम को गिरफतार किया गया तथा इनका एक साथी पंकज मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया । तथा मौके पर 13 मोटर साईकिलें विभिन्न कम्पनियों व एक मोटर साईकिल कटी हुयी कुल 14 मोटर साईकिलें बरामद हुयी जिसमें से तीन मोटर साईकिलें कोतवाली काशीपुर के अभियोगों से सम्बन्धित व एक मोटर साईकिल थाना आईटीआई से सम्बन्धित है। अभियोग में धारा 411 /414 भादवि तथा 41 /102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी । अभियुक्तगण शातिर प्रवृत्ति के वाहन चोर है जो पूर्व में भी कई बार चोरी आदि अपराधों में जेल जा चुके है। अभियुक्तगण लम्बे समय से गैंग बनाकर काशीपुर, कुण्डा आईटीआई जसपुर बाजपुर आदि क्षेत्रों से आम रास्तें दुकान, हॉट बाजार में खड़ी मोटर साईकिल चोरी कर उसे अपने गैंग के मोटर मकैनिक साथियों की मदद से कटवाकर धन-अर्जन कर आपस में पैसे का बटवारा करते थे। अभियुक्त गणों ने पूछने पर बताया कि वह अधिकतर हीरों कम्पनी की स्प्लेण्डर गाडियों को निशाना बनाते थे क्योकि इसका लॉक आसानी से टूट जाता है। जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली काशीपुर व अन्य थानों में भी अभियोग दर्ज है।पुलिस टीम का नाम प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी,अशोक काण्डपाल, धीरेन्द्र सिंह परिहार, प्रदीप पंत, कंचन पडलिया, संतोष देवरानी,दीपक जोशी, कांस्टेबल,गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह,जगदीश सिंह ,SPO राहुल, माजिद,साहिल आदि मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675