Share This Story !
काशीपुर। 3 दिसंबर 2022 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर अंकिता हत्या कांड के षड्यंत्र में शामिल बीआईपीयो को बचाने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया है। बता दें कि महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाराणा प्रताप चौक पर आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की एक बहुत बड़ी पैरोकार बनती है।
परंतु वर्तमान में विधानसभा सत्र में महिला आरक्षण बिल पास करके प्रदेश में यह जताने की कोशिश कर रही है कि वह महिलाओं की बहुत बड़ी हितेषी है। और उसी भाजपा सरकार में पहाड़ कि बेटी अंकिता भंडारी की हत्या होने के उपरांत उसी सरकार के वीआईपी लोगों को बचाने का काम व अंकिता भंडारी को इंसाफ ना दिलाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी कौन हैं सार्वजनिक करें उत्तराखंड सरकार जिससे कि प्रदेश की जनता को उन बीआईपीयो की सच्चाई पता लग सके। और उन्हें सजा दिलाए सरकार जिससे कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय मिल सके। इस दौरान प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के जो वीआईपी हैं उनकी जांच होनी चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। और प्रदेश की जनता को बताया जाए कि वह वीआईपी कौन हैं और उन्हें भी सजा दिलाई जाए। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जनों में अनुपम शर्मा प्रदेश महासचिव, इंदूमान पीसीसी सदस्य, अरुण चौहान इंदर सिंह एडवोकेट, कमल गुजराल, ब्रह्मा सिंह पाल ,मंसूर अली मेफेयर, गौरव चौधरी, रवि ढींगरा, जफर मुन्ना, अजीता शर्मा, हनीफ गुड्डू ,इरशाद गुड्डू, महेंद्र लोहिया, महेंद्र बेदी, अजीता शर्मा, राशिद फारुकी, अभिमन्यु मान ,मिर्जा अजीम बैग व महानगर कार्यकारी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675