Share This Story !
रूद्रपुर 06 दिसम्बर 2022-स्वयं सहायता समूह को चेक वितरण कर कहा कि जिस समय उत्तराखंड में सरकार बनी तब बैंक घाटे में चल रहे थे और आज बैंकों की स्थिति पहले से बेहतर है। बता दें कि मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्स शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा, उत्तराखण्ड सरकार डॉ0 धन सिंह रावत ने रूद्रपुर में क्रय-विक्रय समिति के गोदाम का लोकार्पण कर एवं फीता काटकर शुभारम्भ किया। मा0 मंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में हमारी सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिये है। जिसके अन्तर्गत सभी समितियों को बहुउद्देशीय बनाया गया है। ताकि किसी भी प्रकार कार्य अपनी समिति में किया जा सकता है। बैंको का एनपीए घटाने में सरकार ने योगदान दिया। पूर्व में जब हमारी पार्टी की सरकार बनी तक बैंक 56 करोड़ के घाटे में थे, और आज मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि हमारे बैंक 150 करोड़ के लाभ हैं।
उन्होने कहा कि भारत कि इतिहास में पहली बार को-ऑपरेटिव के क्षेत्र में आईबीपीएस के माध्यम से परीक्षा हुई और पूरी पार्दर्शिता से नियुक्तियां हुई जिसे आज हमारे मॉडल को भारत सरकार द्वारा भी स्वीकार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आजाद भारत में कुल 76 बैंक खोले गयें थे और हमारी सरकार में अभी तक 110 बैंक खोेले जा चुकें है। हमारी सरकार में किसानों को पहले मात्र 2 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराया गया जिसके अन्तर्गत 1 लााख 50 हजार लोगों ने ऋण का लाभ लिया, और अब 0 प्रतिशत पर ऋण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तररखण्ड में दीनदयाल उपध्याय किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 6 लाख 78 हजार लोगों को 44 सौ करोड़ रूपये 0 प्रतिशत पर ऋण दिया जा चुका है। उन्होने कहा कि अभी तक 5 हजार महिला सहायता समूह को 5-5 लाख रूपये का ऋण 0 प्रतिशत पर दिया जा चुका है। को-ऑपरेटिव विभाग की 0 प्रतिशत ऋण देने से आज कई दीदी लखपति बन रही है। उन्होने कहा कि अब हम को-ऑपरेटिव सेक्टर में डायेरेक्टर व नेताओं के साथ-साथ प्रत्येक जिले के दो-दो किसानों के 5-5 देशों के यात्रा पर निशुल्क भेजने की शुरूआत करने वाले है। उन्होने बताया कि हमने 670 समितियों को कम्प्यूटराईज्ड कर दिया गया है।
इस दौरान मा0 मंत्री श्री रावत जी ने राखी, फतेह सिंह, मां सन्तोषी, बबीता, गंगा, स्वंय सहायता समूहों को 5-5 लाख, ज्योति महिला स्वंय सहायता समूह को 3 लाख, हिमान्या स्वंय सहायता समूह को 2 लाख 50 हजार, राजीव, सिंह स्वंय सहायता समूह को 2-2 लाख, हरिओम/भीमसेन स्वंय सहायता समूह को 1 लाख 50 हजार एवं रवि कुमार एवं रामब्रज को 1 लााख, रमेश चन्द्र, शेर चन्द्र, विप्लव सिंह, कृष्ण मोहन, सुरेन्द्र को 50-50 हजार रूपये के ऋण का चेक वितरित किया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश परिहार, विवेक सक्सेना, गोपाल बोरा, अध्यक्ष क्रय-विक्रय समिति रूद्रपुर ठा0 जगदीश सिंह, उपनिबन्धक सहकारी समितियां कुमाऊं मण्डल एमएस मर्तोलिया, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां श्रीमती तुलसी बुदियाल, सचिव क्रय-विक्रय समिति श्रीमती प्रतिभा गोयल सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव आदि उपस्थित थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675