Share This Story !

परिवारों में स्वास्तिक एवं ओम जय श्री कलाकृतियों से सजे हुए दीपों को वितरण किए।
आदर्श गांव में एक दीप देश की सरहद पर खड़े जवानों के लिए दीपक चलाएगा


सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के तहत आदर्श गांव बसई का मजरा में सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं स्वयं सहायता समूह की माताओं बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों के माध्यम से सजाए हुए दीपों को गांव के 121 परिवारों में स्वास्तिक एवं ओम जय श्री कलाकृतियों से सजे हुए दीप वितरण किए गए वही इस दौरान विगत 3 दिनों से माताएं बहने इन दीपको को तैयार कर घर घर जाकर हर परिवार के सदस्य को इस दीपावली लोकल फोर वोकल को बढ़ावा देने हेतु और मार्केट की किसी भी प्रकार के चाइनीस प्रोडक्ट को ना खरीदने हेतु जागरूकता की गई।


इस अवसर पर सूर्या फाउंडेशन क्षेत्र प्रमुख  नीतीश कुमार ने, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शिक्षिका श्रीमती मोनिका सैनी, राजेंद्र हिंदुस्तानी  की उपस्थिति में गांव के सभी परिवारों में दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि हर परिवार एक दीप देश की सरहद पर खड़े हुए जवानों के लिए पूरे गांव का प्रत्येक परिवार अवश्य ही जलाएगा। और इस श्रंखला को आगे इसी प्रकार बनी रहे इसके लिए प्रत्येक वर्ष पूर्व तैयारी कर माताओं बहनों को आत्मनिर्भरता कि और बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर किया जाएगा।


वाकई में इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज और गांव की अनेकता में एकता का सूत्र देखने को मिलता है आज जिस प्रकार इन माताओं बहनों द्वारा स्वनिर्मित दीपको का निशुल्क वितरण किया गया है वह आज की युवा पीढ़ी एवं आने वाले बच्चों को बहुत ही बड़ा संदेश देता है।
जिस प्रकार इन दीपों पर स्वास्तिक और ओम और अन्य धार्मिक सांस्कृतिक प्रतीक चिन्ह की बड़ी ही सफाई से प्रस्तुति दिखाई गई है वह अद्वितीय है वही स्वास्तिक का हिंदू धर्म में महत्व भारतीय संस्कृति में प्रतीकों का बड़ा महत्व है।यह प्रतीक अपने भीतर अनेक रहस्यों को समेटे हुए हुए हैं। इनका रहस्य वही जान सकता है, जो संस्कृति के इन प्रतीकों को गहराई से जानता और समझता हो। शेष के लिए तो प्रतीक केवल प्रतीक बनकर रह जाते हैं। उनका कोई अर्थ उनके लिए नहीं निकलता, परन्तु यदि प्रतीकों को जान-समझ पाने में सफलता मिलती है तो इनसे अनगिनत लाभ उठाये जा सकते हैं।
इस अवसर पर सूर्या सिलाई केंद्र की बहने कुमारी पायल, अंजलि, मंजू, यशोदा, आंचल, डोली, सोनिया, संतोष, विशाखा, सोनम, मंजू, चंचल, श्री रणधीर सिंह सैनी , मनोज कुमार , एवं राजेंद्र, उपस्थित रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *