Share This Story !
काशीपुर। 12 दिसंबर 2022 नगर निगम परिसर में एकत्रित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आंगनबाड़ी भवन का 1 वर्ष पूर्व से किराया ना आने से नाराज होकर मेयर के माध्यम मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आंगनबाड़ी भवन के किराए का अति शीघ्र भुगतान के जाने की मांग की हैं। बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री नाजमा बेगम, साजिया परवीन, रजनी शर्मा, फूल जहां, शहाना, भगवती, जीनत, रिजवाना, शाहिदा, नूर फातमा, शकीला, गुलशन, नाहिद, यासमीन, कुसुम सैनी, मीनाक्षी, सोना व सुमनपाल आदि
ने मुख्यमंत्री के नाम नगर निगम की मेयर को ज्ञापन सौंपकर किराए के भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का किराया वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है जिसकी वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हर माह अपने पास से ही आंगनबाड़ी केंद्र भवन का किराए का भुगतान किया जा रहा है जिससे वह तंगी से परेशान हैं। ज्ञापन में कहा गया कि दिसम्बर 2020 से अब तक यानी दिसम्बर 2022 तक आंगनबाड़ी भवन किराया नहीं आया है। साथ ही समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जाता है। भवन किराया न दे पाने से संचालन में समस्या आ रही है। उन्होंने ज्ञापन में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा आगामी 30 दिसम्बर तक किराया प्राप्त न होने की दशा में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मजबूरन सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675