Share This Story !
काशीपुर। 24 दिसंबर 2022 राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर छात्र संघ चुनाव प्रशासन द्वारा शांति पूर्ण रूप से करा दिए गए। बता दें कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर गुरकीरत सिंह तथा एबीवीपी के उम्मीदवार सूर्यम श्रीवास्तव चुनाव लड़ रहे थे। छात्र संघ चुनाव में जहां गुरकीरत सिंह भुल्लर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे थे तो वही सूर्यम श्रीवास्तव जी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में थे यहां तक की सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े लीडर तक छात्र संघ चुनाव मे जुटे हुए थे। तो वही गुरकीरत सिंह भुल्लर की लोकप्रियता के सामने सब कुछ धरा रह गया और बाजी गुरकीरत सिंह भुल्लर मार ले गए। बता दें कि गुरकीरत सिंह भुल्लर को एबीवीपी के उम्मीदवार सूर्यम श्रीवास्तव से 519 मत अधिक मिले।
गुरकीरत सिंह भुल्लर को 1476 तो सूर्यम श्रीवास्तव को 957 वोट मिले। सचिव पद पर फजुल रहमान ने निकटतम उम्मीद वार अभय अरोड़ा को 13 मतों से पराजित किया। संयुक्त सचिव पद पर अभिषेक शर्मा ने मोहम्मद फैजान को 548 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर सोनिया ने तुषार गुप्ता को 559 वोटों से हराया है।
विश्वविद्यालय प्रतिनिध पर जतिन कुमार ने मुहम्मद अनस को 492 वोटों से हराया। कला स्नातक प्रतिनिधि पद पर अमन सिंह ने मौ. शादाब को 593 वोटों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर रिशु सिंह, मेजबान उपाध्यक्ष पद पर कुमारी हरजिंदर, वाणिज्य प्रतिनिधि पद पर रजत तिवाड़ी और विज्ञान व्यवसाय प्रतिनिधि पद पर सुनील कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। गुरकीरत सिंह के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही छात्रों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675