Share This Story !
काशीपुर 26 दिसंबर 2022 कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए अनाथ बच्चों को संस्था ने ऊनी स्वेटर वितरण किए हैं। बता दें कि सायरा बानो जन कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमती सायरा बानो ने 50 अनाथ स्कूली बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरण किए हैं। कड़कड़ाती ठंड से इस समय जनजीवन अस्त व्यस्त है और छोटे बच्चे कड़कड़ाती ठंड में स्कूल पढ़ने जाते हैं। ऐसे में बच्चों को सर्दी से बीमार होने का खतरा अधिक रहता है जिसको देखते हुए आज नगर के मोहल्ला कभी नगर में स्थित है बिश्नोई सभा में 50 अनाथ बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं बता दें कि 2 वर्ष पूर्व करोना वायरस के कारण इन बच्चों के माता-पिता का स्वर्गवास हो गया था जिसके बाद प्रशासन ने इन बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कवि नगर में स्थित बिश्नोई सभा में बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का कार्य किया। बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष एवं सायरा बानो जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती सायरा बानो ने बिश्नोई महासभा में चल रहे स्कूल का निरीक्षण किया था।
इस दौरान स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को बढ़ती ठंड में पढ़ते देख उन्होंने बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से ऊनी स्वेटर वितरण किए हैं। इस दौरान श्रीमती सायरा बानो ने कहा अनाथ बच्चे हैं और अनाथ बच्चों की भी जरूरतें हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को आगे बढ़कर अनाथ बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय भीषण सर्दी है जिसको देखते हुए 50 अनाथ बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरण किए गए हैं। तो वही बिश्नोई सभा में स्थित स्कूल में 50 बच्चों को दो टीचर भी फ्री में सेवाएं दे रहे हैं जिनमें मुख्य रूप से रिटायर अध्यापक चक्रवर्ती जो बच्चों को इंग्लिश मैं फ्री शिक्षा दे रहे हैं तो वही अध्यापक अमरजीत कौर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं वह भी इन बच्चों को इंग्लिश की शिक्षा फ्री पढ़ा रहे हैं इन दोनों अध्यापकों की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है। इस मौके पर जिला अधिकारी अभय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी, सीआरसी सुरेश सिंह, वार्डन संजीव बिश्नोई, मोहम्मद शकील, कुसुम लता, विक्रम दास, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर की पैनल लॉयर कामिनी श्रीवास्तव, अमरजीत कौर तथा चक्रवर्ती, आदि मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675