Share This Story !
काशीपुर। 2 जनवरी 2023 हल्द्वानी में स्थित बस्ती को उजड़ने से बचाने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उप जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम ज्ञापन सौंपकर न्यायालय के आदेश पर उजड़ने जा रही बस्ती को रोकने को लेकर सरकार से गुहार लगाई है। ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज कुरैशी के नेतृत्व में फाउंडेशन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री को उप जिला अधिकारी के माध्यम ज्ञापन भेजकर हल्द्वानी में न्यायालय के आदेश पर हटाई जा रही बस्ती के संबंध में संज्ञान लेते हुए अध्यादेश लाकर बस्ती मैं बसे हजारों लोगों के घर को बचाने की गुहार लगाई है।
इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज कुरैशी ने कहा कि हल्द्वानी में 50 साल से भी अधिक समय से बसी हुई बस्ती को उजाड़ने का आदेश न्यायालय के द्वारा दिया गया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हल्द्वानी में बसी हुई बस्ती में हजारों लोग घर से बेघर हो जाएंगे। सरकार अध्यादेश लाकर उजड़ रही बस्ती को बचाए जिससे कि हजारों लोग घर से बेघर ना हो सके। शीघ्र ही ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान के नेतृत्व में इन परेशान हाल लोगों की हिमायत में शीघ्र ही हल्द्वानी पहुँचेगा। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए यह भी कहा कि नौजवान सड़कों पर हैं और गुजारिश कर रहे हैं बचा लो इन लोगों की जिंदगियों को भी इनसे इनके जीने का हक मत छीनो, ज्ञापन देने वालों में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, प्रदेश सचिव मौ आरिफ खान, प्रदेश संगठन मंत्री हनीफ अंसारी गुड्डू, नगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर, नगर महासचिव राशिद अंसारी, मोहम्मद अलीम एडवोकेट, मोहम्मद आकिब एडवोकेट, सलाउद्दीन,अमजद अली, मोहम्मद रियासत, फईम खान इमामुद्दीन बड्डन, आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675