Share This Story !
काशीपुर। 5 जनवरी 2023 देश में नफरत की राजनीति को मिटाने के उद्देश्य से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देशभर में निकाली जा रही है जिसके चलते राहुल गांधी के काफिले में लाखों लोग सड़कों पर उनके साथ चलते दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संकल्प नफरत छोड़ो भारत जोड़ो से प्रसन्न होकर आज 2 दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर अपनी आस्था व्यक्त की है।
इस अवसर पर श्री बाबा ने कहा कि पूरे देश में जिस प्रकार से नफरत की राजनीति दिखाई दे रही है, उसको दूर करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस की कौमी एकता और भाईचारे की राजनीति को आगे बढ़ाया जाए । देश की एकता और अखंडता के लिए सभी धर्मों, वर्गों और जाति के लोगों को एक साथ मिलकर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पीसीसी सचिव अलका पाल और मंसूर मंसूरी ने कहा कि नफरत को छोड़कर देश में अब आपसी सौहार्द्र की आवश्यकता है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी फिर से अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेगी। कार्यक्रम में श्री जफर मलिक, संजीव तिवारी, आशीष सिंह, विकास शर्मा, सौरभ सिंह, शिवम यादव, विवेक विर्क, मनीष कुमार,अंकुर, विकास, शहजाद अंसारी, नूर मोहम्मद, फैजल मलिक, मोहम्मद सुलेमान आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675