Share This Story !
हल्द्वानी 6 जनवरी 2023 देश के 16 हजार पुलिस थानों में सबसे अच्छा कार्य करने वाले थाने की श्रेणियों में उत्तराखंड के चंपावत का बनबसा थाना तीसरे स्थान पर आया है। जिसके लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को 20 जनवरी को दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे।
20 जनवरी का निमंत्रण मिलते ही चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा के साथ थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे से मिलने पहुंचे, एसपी चंपावत और थानाध्यक्ष बनबसा ने आईजी का बुके देकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यह उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है की बॉर्डर इलाके का बनबसा थाना देश में तीसरे स्थान पर आने पर गौरव में बात है। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी, नशे तथा विभिन्न प्रकार की आपराधिक वारदातों को रोकने में और सफल पुलिसिंग करने में चंपावत के बनबसा थाने का बेहतर परिणाम रहा, यह थाना देश के टॉप थ्री थानों में शुमार हुआ है। जिसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि बनबसा न सिर्फ मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का थाना है बल्कि भारत नेपाल बॉर्डर का थाना भी है, लिहाजा मुख्यमंत्री, अपर सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक सभी उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में बनबसा थाना सफल पुलिसिंग के लिए अन्य थानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675