Share This Story !
नई दिल्ली। 8 जनवरी 2023 धर्मनगरी जोशीमठ में भू-धसान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है भू धसान लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। जिससे हजारों लोगों के घरों पर खतरा मंडराया हुआ है लोग दहशत में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। तो वहीं अब यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके. मिश्रा की अध्यक्षता में आज बैठक का आयोजन किया जाएगा और बैठक में जोशीमठ को लेकर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक जोशीमठ के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।जोशीमठ संकट के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके. मिश्रा के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अफसर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। बता दें कि जोशीमठ में भू धसान क़ो लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर लोगों की पीड़ा को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया है। शंकराचार्य जोशीमठ के लोगों के प्रति एकजुटा प्रदर्शित करने के लिए धर्मनगरी पहुंचे हैं।