Share This Story !
किच्छा 8 जनवरी 2023 कोतवाली क्षेत्र में हुई राइस मिल लूट के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने खुलासा कर दिया है।घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे और अन्य सामान सहित लूटी गई नकदी भी बरामद कर ली है।
बता दें कि किच्छा कोतवाली क्षेत्र की खन्ना राइस मिल में हुई लूट का खुलासा कर पुलिस ने घटना को अंजाम देने में शामिल मिल का मुनीम समेत लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। पुलिस को मील से चोरी डीवीआर बरामद करने के बाद आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने किच्छा कोतवाली में लूट की घटना का खुलासा किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 28 दिसंबर2022 की रात बदमाशों ने खन्ना राइस मिल में लूट की घटना को अंजाम दिया था। मिल में सुरक्षा के लिए मौजूद चौकीदार सादा सिंह को मारकर हथियार से मार कर मिल के कार्यालय की दराज में रखी 65 हजार की नकदी लूट ली थी। उन्होंने बताया कि मिल के स्वामी संजीव खन्ना की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। बदमाश मिल में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें लगातार लुटेरों तक पहुंचने के लिए रोड पर लगे डेढ़ सौ से अधिक सीसीटीवी भी खंगाले। उन्होंने बताया कि पुलिस ने डीवीआर बरामद करने के बाद लुटेरों तक पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले चारों को दबोच लिया। एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी। एसएसपी ने बताया कि घटना में राइस मिल का मुनीम, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोग शामिल थे। जिसमे से पुलिस ने वीरेंद्र उर्फ सोनू सपेरा, अंकुश गुप्ता उर्फ हनी, सुनील कुमार कोली, करन सक्सेना निवासीगण किच्छा को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र उर्फ सोनू घटना को अंजाम देने का मास्टरमाइंड है तथा हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ हत्या समेत लूट के मामले दर्ज हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675