Share This Story !
खैर/अलीगढ़। 12 जनवरी 2023 जीजा साले में कहासुनी होने पर जीजा ने साले को चलती बाइक पर सिर में गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया जबकि आरोपी जीजा गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया परंतु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कस्बा जलाली में जीजा ने साले बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। उसी दौरान चलती हुई बाइक पर जीजा ओर साले के बीच मंगलसूत्र को लेकर कहासुनी हो गई। राजकुमार पुत्र नरेश निवासी ग्राम महारावल थाना ढोलना जिला कासगंज उत्तर प्रदेश अपने जीजा दुष्यंत कुमार पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम इंदरगढ़ी थाना निवाई थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के साथ बाइक से बुधवार को जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के मुलानी गांव में रिश्तेदारी में आए हुए थे।
राजकुमार बाइक चला रहा था और दुष्यंत कुमार बाइक पर उसके पीछे बैठा हुआ था कि साले और जीजा के बीच चलती बाइक पर ही मंगलसूत्र को लेकर हुई कहासुनी हो गई जिससे आवेश में आए जीजा ने तमंचा निकालकर राजकुमार के सिर में पीछे से एक के बाद एक 2 गोलियां चलती बाइक पर दाग दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। आरोपी दुष्यंत कुमार गोली मारने के बाद भागने का प्रयत्न करने लगा जिस पर राहगीरों ने उसे पकड़ लिया तो वही खून से लथपथ राजकुमार को राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूचना पर हरदुआगंज थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घायल राजकुमार को एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है
जबकि आरोपी दुष्यंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गोली लगने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। राजकुमार के भाई सोनू ने बताया कि उसके पास फोन पर आया था और फोन पर उसे सूचना दी गई थी कि उसका भाई का एक्सीडेंट हो गया है परंतु अस्पताल आने पर उसे ज्ञात हुआ कि उसके भाई को उसके ही जीजा ने सिर में दो गोलियां मारी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है उसने बताया कि अभी राजकुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले में आरोपी दुष्यंत कुमार से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने छोटी सी बात मैं गोली कैसे मार दी। अब सवाल यह उठता है कि वास्तव में उसने मंगलसूत्र की बहस में गोली मारी है या कोई अन्य कारण है यह तो जांच के बाद ही पता लग सकेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675