Share This Story !

काशीपुर। 13 जनवरी 2023 शाहरुख खान की फिल्में पठान आजकल चर्चाओं में बनी हुई है उसी को लेकर आए दिन नए नए मुद्दे उछाले जा रहे हैं जिसको लेकर आज बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति व केन्द्र सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम ज्ञापन सौंपकर मांग की है। बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर एम ए राहुल के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उप जिला अधिकारी लेकर सामने एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति तथा देश के प्रधानमंत्री को उप जिलाधिकारी के माध्यम ज्ञापन सौंपकर भाईचारा बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान आगामी 25 जनवरी 2023 को देश के सभी पिक्चर हॉलो में रिलीज होने जा रही है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पठान फिल्म को लेकर देश में कुछ लोग आपसी भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये, जो फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा पास होकर गयी है। जिसमें सेंसर बोर्ड ने वह सीन हटा दिये जिस पर कुछ लोगों को ऐतराज था फिर भी फिल्म को सिनेमा हाल में न चलने देने की धमकी देना कहां तक सही है। अगर यह फिल्म विवादित है तो सरकार को पठान फिल्म बैन कर देनी चाहिए। हम समर्थन करेंगे। अगर पठान फिल्म 25 तारीख को रिलीज होती है तो सभी सिनेमा हालों में चलनी चाहिए। अगर कोई इसका विरोध करता है तो बहुजन समाज पार्टी पठान फिल्म का समर्थन करती है। काशीपुर में फिल्म जरूर चलेगी हम लोगों से अपील करते हैं कि आप निडर होकर इस फिल्म को देखें। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव राजेश गौतम, लोकसभा प्रभारी सतपाल सिंह बल (एड०). जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम नगर अध्यक्ष डा० एम. ए. राहुल, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गौतम, जिला प्रभारी खूब सिंह, विध् धानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, इन्द्रपाल सागर गौरव कश्यप, दीपक नेगी, सरजीत सिंह, मोनू ठाकुर,राधिक सोनू सागर, आफताब आलम, कमर अब्बास, असलम मंसूरी, राजकुमार, आजाद मसूरी, वसीम, आदि लोग मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *